BGMI (Battlegrounds Mobile India) ने बड़ा दांव खेला है, फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) को कड़ी टक्कर देने के लिए Krafton ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसेडर घोषित कर दिया है. जी हां BGMI ने ऐलान किया है कि वो जल्द ही गेम में सेलेब्रिटी कॉलेब्रेशन करने वाला है. Krafton ने रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसेडर घोषित कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, Free Fire India आज 5 सितंबर को इंडिया में अपनी वापसी करने वाला था, लेकिन इसमें भी डीले हो गया. इसी दौरान प्रतिद्वंदी बैटल रॉयल गेम BGMI (Battlegrounds Mobile India) ने फ्री फायर इंडिया को टक्कर देने की तैयारी कर ली है. फ्री फायर इंडिया ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था. अब उन्हें टक्कर देने के लिए मैदान में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह उतर गए हैं. 

BGMI के ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर बने रणवीर सिंह

Krafton ने हाल ही में एक टीजर वीडियो के जरिए इस बात की जानकरी दी है. इस वीडियो में क्राफ्टन ने रणवीर सिंह की एंट्री को टीज किया है. तमाम अटकलों के बीच अब फाइनली Krafton ने ऐलान कर दिया है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) BGMI के ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर होंगे. 

अगर आप लेटेस्ट टीजर वीडियो देखेंगे तो उसमें आपको रणवीर सिंह की पहली झलक देखने को मिलेगी. इसमें वो BGMI गेम खेलते दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि वह जल्द ही BGMI की दुनिया में अपने स्वैड के साथ एंट्री करने वाले हैं. रणवीर सिंह के कॉलेब्रेशन में BGMI ने नए Play Pure कैपेंन का ऐलान भी किया है. इस कैपेंन में सुपरस्टार रणवीर सिंह का तड़का देखने को मिलेगा. फिलहाल इस कैपेंन से जुड़ी ज्यादा जानकारी पब्लिक नहीं की गई है.

कैसा है रणवीर सिंह का लुक?

इससे पहले शेयर किए गए टीजर वीडियो में रणवीर सिंह का नाम ऐलान नहीं किया गया था. वीडियो में रणवीर सिंह सोफे पर ब्लैक जैकेट पहने दिख रहे थे, जिनकी जैकेट पर RS लिखा था. कमेंट सेक्शन में फैन्स ने तभी अटकलें लगा ली थी कि धोनी के बाद बीजीएमआई बॉलीवुड पावरपैक रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बना सकता है.

Free Fire India के ब्रांड एंबेसडर बनें MS Dhoni

BGMI से पहले Free Fire India की वापसी इस दिनों गेमिंग की दुनिया में बज बनाए हुए है. यह गेम 5 सितंबर को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होने वाला था, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. बता दें, फ्री फायर इंडिया ने भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. सिर्फ ब्रांड एंबेसडर ही नहीं Garena कंपनी फ्री फायर इंडिया गेम के लिए महेंद्र सिंह धोनी का स्पेशल कैरेक्टर भी लेकर आने वाली है, जिसका नाम Thala रखा गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें