फेसबुक (Facebook) ने अपने सबसे मजेदार फीचर फेसबुक अवतार (Facebook Avatar) को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये फेसबुक से सबसे इंटरेस्टिंग फीचर में से एक है. जिसका यूजर्स कॉफी समय से इतंजार कर रहे थे. भारत के साथ-साथ इस फीचर को हाल में ही अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूरोप और कनाडा में भी लॉन्च किया गया है. अब यह फीचर फेसबुक के अकाउंट के लिहाज से सबसे बड़े मार्केट भारत में जारी किया जा चुका है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपना कार्टूनिस्श कैरेक्टर क्रिएट कर सकते हैं. जो चैट में नजर आएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह फीचर स्नैपचैट (Snapchat) के बिटमोजी और एप्पल मेमोजी के जैसा ही काम करता है. यूजर्स अपना कार्टूनिस्ट कैरेक्टर बनाकर दूसरें यूजर्स के साथ मैसेंजर या वॉट्सऐप पर भी शेयर कर सकते हैं. इस कैरेक्टर का इस्तेमाल यूजर्स द्वारा दूसरों की पोस्ट पर कॉमेंट करने में किया जा सकता है.

इसके साथ ही Facebook Avatar का इस्तेमाल प्रोफाइल पिक्चर और मैसेजिंर चैट विंडो में किया जा सकता है. इसके अलावा, अवतार को थर्ड पार्टी एप्स जैसे स्नैपचैट, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक्सपोर्ट भी किया जा सकता है. यदि आप अपना खुद का अवतार क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. 

सबसे पहले आपको अपने फेसबुक एप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा. 

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर की मदद से अपने एप को अपडेट करना होगा.

इसके बाद आपको फेसबुक एप पर जाना होगा. वहां आपको हैमबर्गर मेन्यू (तीन लाइन) पर क्लिक करना होगा.

यहां आपको ‘See More’ का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक करें.

अब आपको ‘Avatars’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

अपने अवतार को खुद कस्टमाइज करना होगा. सबसे पहले आपको फेस शेप, फेस लाइन्स, हेयरस्टाइल आदि सेट करनी होगी.

इसके बाद आपको अपना बॉडी शेप सलेक्ट करना होगा. सभी कस्टमाइजेशन करने के बाद आपको done आइकन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपका अवतार तैयार हो जाएगा. आपको यहां टिप्स भी मिलेगी कि कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

अब आपके सामने ऑप्शन आएगा कि क्या आप इसे अपनी फीड पर शेयर करना चाहते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इसे आप स्किप भी कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको टेक्स्ट फिल्ड में स्माइली आइकन पर क्लिक करना होगा और स्टिकर ऑप्शन से अपना अवतार चुनना होगा.