Khadim launches #DilmeinDiwaliPaironMeinKhadim campaign: देश की लीडिंग फुटवियर कंपनियों में से एक खादिम (Khadim) ने आज अपना दिवाली अभियान #DilmeinDiwaliPaironMeinKhadim लॉन्च किया. इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को टारगेट करने का है. Khadim ने अपने इस अभियान के लिए फिल्मी दुनिया के 6 सुपर सितारों को चुना है. सोशल मीडिया को इंफ्लूएंस करने के लिए इस अभियान का नेतृत्व श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) बाकि के सितारों अक्षरा सिंह, करिश्मा शर्मा, गुरमीत चौधरी, विशाल सिंह और वीभा आनंद के साथ मिलकर करेंगीं.

खुद को बना रहा है तेजी से मजबूत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खादिम (Khadim) एक ब्रांड के रूप में सभी केटेगिरी- हील्स, फ्लैट्स, वर्क वियर, स्पोर्ट्स, कैनवस, कम्फर्ट, आउटडोर, कैजुअल, कंटेम्पररी, सैंडल, लोफर्स स्लिपर्स, फॉर्मल्स के तहत किफायती फैशन फुटवियर ब्रांड के सेलेक्शन में युवाओं के लिए एक रेलेवेंट ऑप्शन के रूप में बने रहने के लिए लगातार खुद को मजबूत कर रहा है. कंपनी ने दिवाली के मौके पर फुटवियर की एक नई रेंज- AW21 पेश की है. ये नई रेंज बहुत ही फैशनेबल, ट्रेंडी और जीवंत है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये जेब के बिल्कुल फ्रैंडली है. इसलिए इसे वॉलेट फ्रैंडली भी कह सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

खादिम हमेशा इंडियंस के लिए एक पसंदीदा फुटवियर ब्रांड रहा है. नए युग के प्रोडक्ट्स के ब्रॉड क्लासिफिकेशन की शुरुआत के साथ और विश्व स्तर पर ट्रेंडिंग डिज़ाइन के चलते अब ये लोगों के लिए बड़े पैमाने पर और ज्यादा मीनिंगफुल होता जा रहा है.

Shweta Tiwari शुरू करेंगी कैंपेन

इस मौके पर खादिम के नेशनल मार्केटिंग हेड, श्री मैनाक बनर्जी, ने कहा कि नई पीढ़ी के साथ-साथ दूसरे लोग भी दिन में लगभग 2-3 घंटे सोशल मीडिया पर बिताते हैं. इस नए चलन को देखते हुए, खादिम ने संचार के नवीनतम चैनल के माध्यम से संभावित युवा वर्ग तक पहुंचने के लिए अपनी मार्केटिंग रणनीति तैयार की है. हम अपने ग्राहकों के लिए फुटवियर की अपनी नवीनतम रेंज - AW21 पेश करने के लिए उत्साहित हैं. इसके अलावा Shweta Tiwari और अन्य के साथ अलग-अलग सोशल प्लेफॉर्म्स के माध्यम से बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंच रहे हैं. मैं इस अवसर पर सभी को एक सुरक्षित और खुशियों भरी दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं.

कब हुई खादिम की शरुआत

खादिम (Khadim) की शुरुआत 1960 के दशक में कोलकाता के चितपुर इलाके में एक साधारण जूते की दुकान के रूप में हुई थी, जो आज नई सहस्त्राब्दी का एक पॉपुलर और फेमस फुटवियर ब्रांड बन गया है. 50 से ज्यादा सालों की ये यात्रा पुरस्कृत करने से कहीं ज्यादा की रही है, इसने खादिम के बिजनेस दर्शन और कंज्यूमर को बहुत कुछ दिया है.

Khadim की 1981 में हुई स्थापना

खादिम की स्थापना दिसंबर 1981 में S.N फुटवियर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से हुई. कंपनी एक्ट 1956 के तहत एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रुप में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के साथ हुई थी. अगले कई सालों के दौरान, कंपनी ब्रांडेड बेसिक यूटिलिटी फुटवियर की होलसेल बिक्री और वितरण के काम में शामिल थी. साल 1993 से, खुदरा बिक्री में अपने प्रवेश के साथ, खादिम एक लोकप्रिय फैशन फुटवियर ब्रांड के रूप में उभरा है.

खादिम का मुख्य व्यवसाय उद्देश्य- 'सभी के लिए फैशन'

आज, देश के 23 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में खादिम के ब्रांडेड एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर की संख्या बढ़ कर 799 हो गई है. रिटेल वर्टिकल के माध्यम से ब्रांड के तहत संचालित एक्सक्लूसिव स्टोर्स के मामले में खादिम देश के सबसे बड़े ब्रांडेड फुटवियर रिटेल खिलाड़ियों में से एक है. खादिम का मुख्य व्यवसाय उद्देश्य 'सभी के लिए फैशन' है. कंपनी ने 'किफायती फैशन' ब्रांड के रूप में एक पहचान स्थापित की है, जो सभी अवसरों के लिए पूरे परिवार के लिए उपलब्ध है.