नए साल में चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी हुआवेई ने अपना पहला स्मार्टफोन Huawei Y9 है. अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास 4450 रुपये का अतिरिक्त लाभ पाने का शानदार मौका है. कंपनी ने गुरुवार को ही यह स्मार्टफोन पेश किया है. यह लाभ रिलायंस जियो के ग्राहकों को मिलेगा. ये स्मार्टफोन 15 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये मिलेगा अतिरिक्त लाभ 

अगर आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं और Huawei Y9 स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आप फायदे में रहेंगे. इसमें आपको 4450 रुपये मूल्य का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. साथ ही 100जीबी 4जी डेटा अतिरिक्त मिलेगा. साथ ही ग्राहक को इस खरीदारी पर 2990 रुपये का Boat ROCKERZ 255 SPORTS ब्लुटूथ हेडसेट मुफ्त में मिलेगा. अमेजन पर भी आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. 

स्मार्टफोन में है ये खास

हुआवेई वाई9 स्मार्टफोन में कंपनी का खुद का तैयार किया गया ऑक्टाकोर चिपसेट Kirin 710 लगा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपये है. इसकी स्क्रीन 6.5 इंच की है और यह मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू रंगों में उपलब्ध है. वाई9 में दोनों तरफ डुअल कैमरा है और यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) को सपोर्ट करता है. इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जबकि 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. 

 

बैटरी बैक अप भी शानदार है. इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है. हुआवेई वाई9 (2019) स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट 4.0 आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, हुआवेई वाई9 स्मार्टफोन 4जीबी रैम व 6जीबी रैम विकल्प के साथ आएगा.