IPL 2022 Disney+ Hotstar Subscription: आईपीएल का रंग एक बार फिर फैंस पर चढ़ने को तैयार है. शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीम की कोशिश जीत के साथ सीजन का आगाज करने की होगी. लगभग दो महीने तक चलने वाली इस लीग के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल से पहले रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) के काफी सारे प्रीपेड प्लान्स फ्री डिज्नी + हॉटस्टार (Disney Hotstar) की मेंबरशिप ऑफर कर रहे हैं. अभी इस ऑफर के तहत सब्सक्रिप्शन लेना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. आइए जानते हैं कि किस तरह फोन रिचार्ज कर डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में पा सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

वोडा यूजर्स इस तरह ले सकते हैं सब्सक्रिप्शन

अगर आप वोडाफोन-आइडिया की सिम यूज करते हैं तो आपके लिए कुछ कमाल के ऑफर्स मौजूद है. जिसके तहत आप रिचार्ड के साथ-साथ सब्सक्रिप्शन का भी आनंद उठा सकेंगे. 28 दिन वाले वीआईपी वाले प्लान को लेने के लिए आपको 601 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वोडा वीआई 901 रुपये की कीमत पर एक और 3 जीबी प्रति दिन प्रीपेड प्लान मुहैया करा रहा है. जिसकी वेलिडिटी 70 दिनों तक रहेगी. इसके साथ यूजर्स को क्रमशः 601 रुपये और 901 रुपये के प्लान के साथ अतिरिक्त 16GB और 48GB डेटा भी मिलता है.

एयरटेल यूजर्स इस तरह उठा सकेंगे फायदा

भारत की सबसे प्रमुख दूरसंचार कंपनियों में से एक, भारती एयरटेल के यूजर्स भी आईपीएल से पहले प्लान्स का फायदा उठा सकेंगे. 599 रुपये के प्लान के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी प्लान लिया जा सकता है. जिसकी वेलिडिटी 28 दिनों तक रहेगी. इसके अलावा एयरटेल 838 रुपये की कीमत पर 2GB दैनिक डेटा प्लान भी प्रदान करता है. यह योजना 56 दिनों की वैधता अवधि के साथ आती है.