iPhone users will receive iOS 15 and iPadOS 15 Update: Apple ने अपने यूजर्स के लिए फोन मे ऑपरेटिंग सिस्टम यानी की iOS 15 को अपडेट कराने की बात कही थी. इसके लिए कंपनी की तरफ से भी यूजर्स को आईओएस 14.8 में अपडेट करने को भी कहा है. आज याली 20 सितंबर को कंपनी अपने यूजर्स को नया अपडेट देगी, जिसमें कई सारे अपडेटेड फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने अपडेट करने के लिए भी इसलिए कहा क्योंकि कुछ समय पहले आईफोन में वायरस अटैक को लेकर जानकारी सामने आई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स को आईओएस 15 के साथ आईपैड ओएस 15 सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेगा, जो की कंपनी के प्लैग्शिप टैबलेट के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. (iPhone ka naya update) आईपैड में जो नए फीचर्स कंपनी एड करने जा रही है, वो आपके आईपैड के होम स्क्रीन को एकदम बदल देगी. (iOS 15 Release Date) इसके अलावा इस नए अपडेट में मल्टी टास्किंग करने में और उसके साथ यूजर फ्रेंडली होने में मदद करेगा. 

कंपनी अपने आईओएस 15 (iOS 15) को आज रात देश में 10:30 बजे से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा देगी. (iPhone iOS 15 Update) इसके लिए एप्पल ने लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में किन-किन आईफोन को नया अपडेट मिलेगा...चलिए एक नजर डालते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इन आईफोन में मिलेगा नया अपडेट

Apple नया आईओएस 15 (iOS 15) अपडेट iPhone 12, iPhone mini, iPhone pro, iPhone pro max, iPhone 11, iPhone 11 pro, iPhone 11 pro max, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, (ios 15 supported devices) iPhone 8 Plus, iPhone 7, iPhone 7 plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone SE (1st generation), iPhone SE (2nd generation), iPod touch (7th generation) इन डिवाइसेस में उपलब्झ कराएगा. (How do you update iOS 15)

इन आईपैड्स में मिलेगी नया iPadOS 15 अपडेट

इसके अलावा नया iPadOS 15 अपडेट iPad Pro 12.9-inch (5th generation), iPad Pro 11-inch (3rd generation), iPad Pro 12.9-inch (4th generation), iPad Pro 11-inch (2nd generation), iPad Pro 12.9-inch (3rd generation), iPad Pro 11-inch (1st generation), iPad Pro 12.9-inch (2nd generation), iPad Pro 12.9-inch (1st generation), iPad Pro 10.5-inch, iPad Pro 9.7-inch, iPad (8th generation), iPad (7th generation), iPad (6th generation), iPad (5th generation), iPad mini (5th generation), iPad mini 4, iPad Air (4th generation), iPad Air (3rd generation), iPad Air 2 इन डिवाइसेस में मिलेगा. (Is the iOS 15 update out)

कैसे डाउनलोड करें नया अपडेट

आज सभी आईफोन और आईपैड यूजर्स नए ऑपरेटिंग सिस्टम को सीधे अपने डिवाइस में डाउलोड कर सकते हैं. (iPhone k Naye Features) इसके लिए सबसे पहला काम आपको करना है, वो है अपने आईफोन और आईपैड को चार्जिंग पर लगाएं और इंटरनेट से कनेक्ट करें. इसके बाद सैटिंग्स में जाकर General पर क्लिक करें और Software Update पर टैप करें. यहां आपको Install Now का भी बटन मिल जाएगा.  बता दें अगर यूजर्स को Download एंड install का ऑप्शन दिखता है, तो उस बटन पर प्रेस करते वक्त सबसे पहले उसे डाउनलोड करें और पासकोड जनरेट कर इंस्टॉल कर लें.