CERT-in Alert: Apple यूजर्स के लिए बुरी खबर हैं. जो यूजर्स iPhone, iPad और Mac इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें हैकर्स से खतरा हो सकता है. इसको लेकर सरकार ने चेतावनी भी जारी की है. बता दें, CERT-in का कहना है कि इस सभी प्रोडक्ट्स पर हैकर्स की नजर है. ऐसे कई खतरनाक अंजाम इन प्रोडक्ट्स में देखे जा चुके हैं, जिससे हैकर्स आसानी से आपके फोन को हैक कर सकते हैं. इसकी मदद से हैकर्स आपकी पर्सनल डीटेल्स, कोड सिक्योरिटी पासवर्ड तक चुरा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है माजरा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, CERT-In ने Apple डिवाइस यूजर्स को अलर्ट करते हुए कहा कि वो अपने डिवाइस को सुरक्षित करने और अपने व्यक्तिगत और संवेदनशील डेटा को अनधिकृत पहुंच से बचाने के लिए तत्काल कार्रवाई करें. नीचे हमने उन डिवाइसेस के बारे में बताया है, जिन पर हैकर्स हैक करके डेटा चोरी कर सकते हैं. 

सिक्योरिटी अपडेट को लागू करें

अगर आप अपनी डिवाइस को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं को सबसे पहले एप्पल के सिक्योरिटी अपडेट को लागू करें. ये अपडेट हैकर्स के अटैक को और उसकी एक्टिविटी पर नजर रखता है, जिससे आपकी सिक्योरिटी भी मजबूत हो जाती है. 

बचाव के लिए क्या करें?

एजेंसी की तरफ से जारी किए गए एडवाइजरी यूजर्स को संभावित खतरों के खिलाफ अपने Apple प्रोडक्ट्स को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय प्रदान करती है. नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी डिवाइस को हैक होने से बचा सकते हैं. 

Link और Email से थोड़ी दूरी बनाए

अगर आपने पास फर्जी लिंक या फिर कोई भी ईमेल आता है तो उससे दूर रहे. उस पर क्लिक करने से बचें. भूलकर भी आईफोन यूजर्स किसी अंजान लिंक का इस्तेमाल न करें.

सॉफ्टवेयर अपडेट करें

अगर आप कंपनी की तरफ से नए अपडेट का अलर्ट आ रहा है तो तुरंत उसे अपडेट कर लें. कंपनी हमेशा लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच और बग फिक्स कर नया अपडेट जारी करती है.