iPhone 15 Series launching: सितंबर में एप्पल iPhone सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसा कहा जा रहा है कि आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के साथ ही एक प्रो मॉडल को भी लॉन्च किया जाएगा, जो कि iPhone 15 Pro Max और Ultra हो सकते हैं. टिप्स्टर Majin Buu ने ये दावा किया है की Apple इस साल 5 iPhone लॉन्च करेगा. इसी के साथ एप्पल की प्लानिंग होगी की दोनो मॉडल्स को एक साथ लॉन्च किया जाए, लेकिन इनके स्पेसिफिकेशन सिमिलर हो सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 iPhone हो सकते हैं लॉन्च

रिपोर्ट की मानें तो इस बार एप्पल एक या दो नहीं बल्कि पांच आईफोन लॉन्च कर सकता है. इनमें iPhone 15, iPhone 15 plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और एक अल्ट्रा मॉडल शामिल हो सकता है. 

क्यों होगा इस बार का iPhone खास 

कंपनी इस बार अपने पोर्टफोलियो में एक नई हाई-एंड फ्लैगशिप डिवाइस जोड़ने वाली है. अगर बात की जाए फोन स्टोरेज की तो iPhone 15 Pro Max में 6GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलेगी, और Ultra में 8GB RAM और 2TB स्टोरेज दिया जाएगा. साथ ही इस फोन में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलने की भी उम्मीद है. 

कितनी हो सकती है कीमत? 

iPhone 15 ultra की कीमत 100 डॉलर यानी 8200 रुपये ज्यादा होगी. वहीं iPhone 15 Pro Max की कीमत 1299 डॉलर यानी लगभग 1 लाख हो सकती है. भारत में इस स्मार्टफोन को कंपनी 1,59,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च करेगी. अल्ट्रा की कीमत 10 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है. वहीं iPhone 15 pro की कीमत 1099 डॉलर होने की संभावना है. भारत में ये फोन 1,39,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किए जा सकते हैं. बता दें, iPhone 15 plus को पिछले मॉडल की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा और एप्पल के स्टैंडर्ड मॉडल iPhone 15 को कंपनी iPhone 14 की कीमत पर लॉन्च कर सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें