iPhone 14 on Discount: फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपनी साल की सबसे बड़ी सेल की डेट अनाउंस कर दी है. ऐसे में लोगों की नजरे नए स्मार्टफोन्स को खरीदने पर है. फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों पर सेल से पहले ही कुछ स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इनमें से एक Apple iPhone 14 है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 15 Series के लॉन्च होते ही लोगों में इसे खरीदने की होड़ मची है. वहीं जो लेटेस्ट सीरीज बजट के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं. तो वो iPhone 14 खरीद सकते हैं. क्योंकि अमेजन पर iPhone 14 फ्लिपकार्ट से सस्ता मिल रहा है. दोनों में हालांकि एक जैसे ही फीचर्स हैं. हां थोड़े बहुत बदलाव लेटेस्ट iPhone 15 में किए गए हैं, लेकिन iPhone 14 भी एडवांस सीरीज है.

क्या है Flipkart पर ऑफर?

फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 ₹64,999 रुपए में मिल रहा है, जिसका ओरिजनल प्राइस 69,999 है. इस पर कंपनी 7% तक की छूट दे रही है. ये डिस्काउंट iPhone 14 के Blue कलर और 128GB वेरिएंट पर है. इसे और सस्ते में खरीदने के लिए अगर आपके पास Flipkart Axis Bank कार्ड तो उसे आप यूज कर सकते हैं जो 5% तक की छूट दे रहा है. वहीं इसे आप एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीद सकते हैं. जानिए कैसे.

Example: अगर आपके पास इस वक्त iPhone 12 है, तो इसकी एक्सचेंज वेल्यू बनती है 19,100. ये भी आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है. इसके बाद आपके फोन की कीमत हो जाती है 45,899. 

Amazon पर क्या है ऑफर?

अमेजन पर iPhone 14 ₹61,999 रुपए में मिल रहा है, जिसका ओरिजनल प्राइस 79,900 है. इस पर कंपनी 22% तक की छूट दे रही है. ये डिस्काउंट भी iPhone 14 के Blue कलर और 128GB वेरिएंट पर है. इसे और सस्ते में खरीदने के लिए अगर आपके पास HSBC Cashback Credit कार्ड है तो उसे यूज कर सकते हैं जो 5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है, जो 1,000 तक की छूट दे देगा. वहीं इसे आप एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीद सकते हैं. जानिए कैसे.

Example: अगर आपके पास इस वक्त iPhone 12 है, तो इसकी एक्सचेंज वे ल्यू बनती है 13,600. ये भी आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है. इसके बाद आपके फोन की कीमत हो जाती है 48,399. 

iPhone 14 के फीचर्स 

  • 6.1-inch, 6.7-inch डिस्प्ले साइज
  • A15 Bionic chip, कम परफॉर्मेंस सुधार के साथ five-core GPU
  • 6GB of LPDDR 4X मेमोरी
  • 12MP ƒ/1.8 अल्ट्रा वाइड कैमरा
  • 12MP ƒ/1.9 फिक्स्ड फोकस के साथ वाइड फ्रंट- फेसिंग कैमरा
  • Wi-Fi 6E कनेक्टिविटी
  • 5G chip के साथ प्रो-लॉन्ग बैटरी लाइफ

iPhone 15 पर क्या बोली पब्लिक? देखें यूजर्स के रिएक्शन