Apple ने हाल ही में अपने नए आईफोन मार्केट में उतारे हैं. इस बार कंपनी ने आईफोन की 13 सीरीज को पेश किया है. इनमें से सबसे दमदार iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max का कैमरा है. दरअसल कैमरे में कई तरह के शानदार फंक्शंस जोड़े गए है, जो इसे खास बनाता है. iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के कैमरा में सिनेमैटिक वीडियो मोड है, जो हाई रिजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड करता है. इसमें नए वीडियो मोड के अलावा ऐप्पल ने आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स के लिए मैक्रो फोटोज (Macro Mode) को भी जोड़ा गया है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के कैमरे की खूबियां. 

क्या मिलेंगी खूबियां 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के कैमरे में एप्पल ने बेहतरीन फंक्शंस ऐड किए हैं. इससे आप किसी भी प्रोडक्ट का क्लोज-अप शॉट्स ले सकते हैं. जब फोन पहली बार जारी किए गए थे, तब मैक्रो मोड पर स्विच करने के लिए किसी भी प्रकार का बटन नहीं था. इसके अलावा फोन पहचान करता है कि कौन सा प्रोडक्ट करीब है और ऑटोमैटिकली मैक्रो मोड (Macro Mode) में स्विच हो जाता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

खत्म हुईं ये परेशानियां

दरअसल जब आप आइटम को देखते हैं तो मोड अपने आप शुरू हो जाता है. यानी आपकी बिना मंजूरी के ये मोड अपने आप आ जाता है. Apple ने पुष्टि की थी कि आने वाले अपडेट में ऑटो मैक्रो मोड स्विचिंग (Auto-Macro Mode) को डिसेबल करने के लिए टॉगल शामिल होगा. इस हफ्ते की शुरुआत में iOS 15.1 जारी करने के साथ, Apple ने अपने सभी वाले पूरे किए. नई सेटिंग के लिए आपको सबसे पहले iOS 15.1 में अपडेट करना होगा. सेटिंग्स ऐप में जाकर जनरल पर जाएं और सॉफ्टवेयर अपडेट करें.

कैसे करें Auto Macro Mode को बंद 

एक बार जब आपका iPhone अपडेट हो जाता है, तो Settings> कैमरा पर जाकर पेज के बहुत नीचे तक स्क्रॉल करके ऑटो मैक्रो मोड को बंद (ऑटो मैक्रो के आगे वाले स्विच को ऑफ पोजीशन पर स्लाइड करें) कर दें. 

iOS 15.1 में जोड़ा गया नया फीचर

iOS 15.1 में शेयरप्ले फीचर को जोड़ा गया है. इस फीचर की मदद से यूजर फेसटाइम का यूज कर फिल्म, टीवी और म्यूजिक को स्ट्रीम कर सकेंगे. इससे यूजर किसी भी तरह की फाइल को प्ले कर सकेंगे.  

iOS 15.1 को कैसे करें अपडेट

IOS 15.1 अपडेट एक ओवर द एयर अपडेट होगा, जिसका अर्थ है कि सभी iPhone यूजर इसे अपने स्मार्टफोन पर अपने आप प्राप्त कर लेंगे. यह जांचने के लिए कि आपके स्मार्टफोन को अपडेट मिला है या नहीं, आपको Settings> General> Software Update में जाना होगा. अगर आपके फोन में नजर आता है, तो आप इसको इंस्टॉल कर सकते हैं. iPhone 12 Mini में फाइल 1.41GB है. हो सकता है कि iPhone 13 सीरीज में फाइल का साइज बड़ा हो.