आईफोन (iPhone) बनाने वाली दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी ब्रांड एप्पल को लेकर बड़ी खबर है. अब आईफोन 11 (iPhone 11) भारत में ही बनने लगे हैं. कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (वाणिज्य और उद्योग) मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर पोस्ट के जरिये दी है. जानकारी के मुताबिक भारत में ही असेंम्बसिंग शुरू होने से कंपनी के टैक्स में भी बड़ी बचत हो सकेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्पल के तीन सप्लायर हैं-Foxconn, Wistron और Pegatron. भारत में इन कंपनियों ने अपने निवेश में बढ़ोतरी की है. बता दें, भारत में पहले से ही आईफोन iPhone XR और  iPhone 7 की मैनुफैक्चरिंग हो रहा है. एप्पल फिलहाल भारत में, मेड इन चाइना आईफोन 11 की बिक्री करती है. iPhone 11 (64GB) की कीमत अमेजन पर 62,900 रुपए है. 

सस्ता हो सकता है आईफोन 11

हालांकि कंपनी ने इसपर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में असेम्बल होने पर आईफोन 11 की कीमत घटाने पर कंपनी विचार कर सकती है, क्योंकि भारत में आईफोन के बनने से कंपनी को 20-22 प्रतिशत की इम्पोर्ट ड्यूटी की बचत होगी. खबरों में यह कहा जा रहा है कि ऐसे में भारत में आने वाले समय में आईफोन 11 (iPhone 11) को कम कीमत में मार्केट में खरीदने का मौका भी आ सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Apple ने भारत में मई 2017 में घरेलू मैनुफैक्चरिंग iPhone SE के साथ शुरुआत की थी. विस्ट्रॉन की बेंगलुरु यूनिट में इसकी शुरुआत हुई थी. पेगाट्रॉन दूसरा सबसे बड़ा आईफोन असेंबलर है. कंपनी कुछ निवेश करने और आगे एक लोकल सब्सिडियरी सेट अप कर सकती है. भारत में लगातार स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में तेज उछाल देखने को मिला है. फिलहाल एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 50 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन यूज़र्स है.