Telegram आए दिन नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है. यूजर्स को इस ऐप से काफी इंट्रेस्टिंग चीज़े भी देखने को मिलती है. टेलीग्राम ने इस मामले में Whatsapp को कड़ी टक्कर दी है. क्योंकि नए अपडेट में टेलीग्राम काफी सारे नए फीचर्स लेकर आया है, जो किसी भी यूजर को वॉट्सऐप पर नहीं मिलेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेमेंट की सुविधा

टेलीग्राम पर बिजनेसमेन किसी भी चैट पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट एक्सेप्ट कर पाएंगे. टेलीग्राम का कहना है कि नए फीचर के लिए टेलीग्राम कोई कमीशन नहीं लेगा और ना ही पेमेंट की डिटेल अपने पास सेव करेगा. आपको बता दें कि टेलीग्राम में पेमेंट बॉट 2017 से मौजूद है. ये यूजर्स को सुरक्षित तरीके से पेमेंट करने की अनुमति देता है. अब यहां किसी भी ऐप से पेमेंट किया जा सकता है. इसमें डेस्कटॉप ऐप भी शामिल है.

Mini प्रोफाइल 

टेलीग्राम ने अपने यूजर्स को मिनी प्रोफाइल (Mini Profile) नाम का नया फीचर दिया है. इस फीचर के जरिए आप बिना किसी चैट से वापस आए अपने प्रोफाइल पिक्चर और बायो को एडिट कर सकेंगे और चैटिंग के दौरान अपनी प्रोफाइल को एक्सपेंड कर देख पाएंगे.

वॉइस चैट को कर सकेंगे शेड्यूल

टेलीग्राम पर ग्रुप एडमिन और चैनल्स अब वॉइस चैट को डेट और टाइम डालकर शेड्यूल कर पाएंगे. यह फीचर गूगल मीट पर पहले से उपलब्ध है. ये कम्युनिटी मेंबर्स को अपने दोस्तों का पता लगाने और कॉल करने के लिए समय देता है.

वेब ऐप में नए फीचर्स

टेलीग्राम दो नए फुली-फीचर्ड टेलीग्राम (Fully Featured) वेब ऐप लाया है. ये दोनों वेब ऐप एनिमेटेड स्टीकर्स (Animated Stickers), डार्क मोड (Dark Mode), चैट फोल्डर्स (Chat Folders) जैसे कई फीचर्स को सपोर्ट करते हैं. इन ऐप्स को केवल 400 KB डाउनलोड स्पेस की जरूरत होगी. नए वेब वर्जन के साथ आप किसी भी डिवाइस- डेस्कटॉप या मोबाइल पर अपनी चैट पर इंस्टेंट पहुंच जाएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें