Instagram Enchanced Tags Feature: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए Enchanced Tags फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स रील्स बनाने वाले क्रिएटर्स, जिसमें कैमरामैन, स्क्रिप्ट राइटर, एडिटर से लेकर कई लोग शामिल हैं उन्हें क्रेडिट दे पाएंगे. दरअसल इंस्टा पर रील्स बनाने के लिए पूरी टीम का हाथ होता है, ताकि उसे प्रोफेशनली बेहतर बनाया जा सके और सोशल मीडिया पर वो लाइमलाइट पा सके. आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी अधिक जानकारी के बारे में. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Instagram क्रिएटर्स टीम में स्क्रिप्ट राइटर, कंटेंट क्रिएटर, कैमरामेन, और वीडियो एडिटर जैसे कई लोग काम करते हैं, लेकिन रील्स पब्लिश होने के बाद लोगों को सिर्फ उन्हीं का नाम या फेस दिखता है, जो उस रील में एक्टिंग, सिंगिग कर रहे होते हैं. ऐसे में उन लोगों का काम ढ़क जाता है, जो रील्स बनाने में पूरी मदद करते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इंस्टाग्राम पर आया नया फीचर

इसी समस्या को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम ने अब Enhanced tags फीचर को जोड़ने का फैसला किया है. इस फीचर के जरिए Reels बनाने में अलग-अलग रोल निभाने वाले सभी टीम मेंबर्स को क्रेडिट दिया जा सकेगा और पब्लिक उस रील के पब्लिश होने के बाद देख पाएगी कि उस रील को क्रिएट करने के पीछे किन-किन लोगों ने मेहनत की है. 

इंस्टाग्राम पर Enhanced tags का यूज कैसे करें

  • इंस्टाग्राम ऐप खोलें और टॉप राइट कॉर्नर पर + के आइकन पर क्लिक करें.
  • नया पोस्ट क्रिएट करें और टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद Next Button पर क्लिक करें.
  • अब अपने पोस्ट में क्रिएटिव एडिटिंग करें और फिर से Next के बटन पर क्लिक करें.
  • कैप्शन लिखने के बाद, Tag People पर क्लिक करें.
  • Add Tag को चुनें और फिर अपने कॉन्ट्रिब्यूटर्स को सर्च करके सिलेक्ट करें.
  • Show Profile Category पर क्लिक करें ताकि क्रिएटर कैटेगरी दिख सके.
  • Done पर क्लिक करें.
  • अब सभी डिटेल्स और टैग्स को चेक करने के बाद Share पर क्लिक करें.
  • इस तरीके से अब आप अपने इंस्टग्राम रील्स में उन सभी टीम मेंबर्स को क्रेडिट दे पाएंगे, जिन्होंने आपकी रील्स क्रिएट करने में अलग-अलग तरीकों से मेहनत की है और आपकी रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.