देश में PUBG मोबाइल और PUBG मोबाइल लाइट पर बैन लगाने के कुछ ही दिनों बाद FAU-G की घोषणा की गई. पिछले महीने इसकी घोषणा के बाद से कुमार और गोंडल दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FAU-G का प्रचार कर रहे हैं. एनसीओआर गेम्स के सह-संस्थापक विशाल गोंडल ने हालांकि कहा कि खेल कुछ महीनों से योजना में था. यह एक साल के अंदर 20 करोड़ यूजर्स तक पहुंचने की योजना बना रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCore Games के पोस्ट किए गए ट्वीट में पहला टीज़र भी शामिल है जिसे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को जारी किया था. एक मिनट के टीज़र ने हमें एफएयू-जी के पहले लेवल पर एक झलक दी और दुश्मनों से लड़ने के लिए चरित्रों का इस्तेमाल किए जा रहे Crawler mechanics पर प्रकाश डाला.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एफएयू-जी, जिसे फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स के नाम से भी जाना जाता है, को देश की देशभक्ति और चीन विरोधी भावना के दोहन के लिए बनाया गया है. खेल का पहला लेवल भारत और चीन के बीच गाल्वन घाटी झड़पों पर आधारित होगा.

टीजर में सैनिक बिना हथियार के लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. यह गेम गलवान घाटी में चीन के साथ हुई झड़प से इंस्पायर्ड है. गेम के ग्राफिक्स काफी अच्छे हैं. उम्मीद की जा रही है कि गेम आने के इसे काफी लोग खेलेंगे और इसमें कई बदलाव भी अभी किए जाएंगे.

पोस्टर जारी करने के बाद अक्षय कुमार ने कहा था, 'भारत में युवाओं के लिए गेमिंग मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण जरिया बन रहा है. FAU-G के साथ मुझे उम्मीद है कि वे हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में जानेंगे और शहीदों के परिवारों के लिए भी योगदान देंगे. इसके साथ हर एक के पास पीएम मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करने की क्षमता होगी.'

यह खेल भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा घरेलू और विदेशी दोनों खतरों से निपटने के लिए वास्तविक परिदृश्यों पर आधारित है. गेम को जल्द ही लॉन्च करने की उम्मीद है. यह गेम Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध होगा.

NCore गेम्स ने FAU-G से प्राप्त नेट रेव्न्यू का 20 प्रतिशत सरकार की फंड जुटाने की पहल Bharat Ke Veer को दान करने का भी वादा किया है.