भारत ने चीन के 59 ऐप को बैन कर दिया है. भारत में चीन की इन ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या लाखों में है. लेकिन, चीनी ऐप बैन होने के बाद अब ये यूजर्स इंडियन ऐप्स की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. भारत में सबसे ज्यादा शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप्स को पसंद किया जाता है. यही वजह है कि टिकटॉक का इंडियन मार्केट में जबरदस्त दबदबा था. हम आपको ऐसी कुछ ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं, जो चीन की इन ऐप्स का विकल्प हो सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hipi

भारत के पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर और ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 ने अपनी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप HiPi को लॉन्च कर दिया है. HiPi ऐप पूरी तरह भारतीय है. यह इंडिया में TikTok का एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. Zee5 की इस ऐप का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा है. HiPi ऐप पूरी तरह भारत में बनी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है. ZEE5 ने इस ऐप को केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत मूवमेंट के तहत देश में डेवलप किया गया है. ZEE5 की लेटेस्ट शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म ऐप HiPi में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं.

चिंगारी

चिंगारी एक इंडियन शॉर्ट वीडियो ऐप है, जिसने इस समय मार्केट में धूम मचा रखी है. टिकटॉक के बैन होने के बाद से हर घंटे लगभग 3 लाख से ज्यादा लोग इस प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ रहे हैं. इस ऐप पर यूजर्स को शॉर्ट वीडियो के साथ-साथ न्यूज और गेम का भी ऑप्शन मिलता है. जल्द ही ये ऐप इंडिया का सुपर ऐप बन जाएगा.

सुमित घोष, सह-संस्थापक और मुख्य उत्पाद अधिकारी के मुताबिक, यूजर्स हर 30 मिनट में 221,000 वीडियो देख रहे थे. ये ऐप अभी अंग्रेजी के अलावा नौ और भाषाओं में यूजर्स को मिलेगा. जिसमें हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी मलयालम, तमिल और तेलगू भाषा शामिल है.

आनंद महिंद्रा ने चिंगारी को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद कंपनी को काफी मोटिवेशन मिला. आनंद महिंद्रा के ट्वीट के बाद हमारे यूजर्स काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. चिंगारी ऐप को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए अब कई इनवेस्टर्स इस ऐप में इनवेस्ट करने में इंट्रेस्टेड दिखाई दे रहे हैं. वहीं डेवेलपर्स का कहना है कि अच्छे इन्वेस्टर्स मिलने के बाद इस ऐप को और भी बेहतर बनाया जाएगा.

रोपोसो

इसे गुरुग्राम के एक डवलपर ने लांच किया है.  इसे एंड्राइड और आइओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इस पर वीडियो कंटेंट शेयर कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को वीडियो बनाने के साथ ही इसे एडिट करने की सुविधा भी मिलती है.

मित्रों

टिकटॉक और ऐसे ही दूसरे चीनी एप्स का एक ऑप्शन मित्रों एप भी है. गूगल प्ले स्टोर ने एक बार इसे अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण सस्पेंड कर दिया था. हालांकि दोबारा एंट्री मिलने के बाद यह यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है. इसे एक करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. आप शॉर्ट वीडियो बनाकर के इस प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नस LIVE TV यहां देखें

बोलो इंडिया

इस एप को मुंबई के एक स्टार्टअप की ओर से लांच किया गया है. इसमें आपको न्यूज, रिलशनशिप, इंग्लिश लर्निंग, ट्रैवल, फूड और ऐसे ही दूसरे विषयों से जुड़े वीडियो मिल जाएंगे. अपनी पसंद के अनुसार वीडियो चुनकर आप इनका आनंद ले सकते हैं और बहुत कुछ सीख भी सकते हैं. यह हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्त अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है.