Facebook in India: भारत में डेटा कीमतों (इंटरनेट कीमत) में बढ़ोतरी से दिसंबर, 2021 की तिमाही में मेटा (पूर्व में फेसबुक) के यूजर्स ग्रोथ सीमित रही है. सोशल मीडिया सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने गुरुवार को यह बात कही. पीटीआई की खबर के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो ने दिसंबर तिमाही में अपनी मोबाइल सेवा दरों में 18 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेटा का मुनाफा आठ प्रतिशत घटा

खबर के मुताबिक, दिसंबर, 2021 की तिमाही में मेटा का मुनाफा आठ प्रतिशत घटकर 10.28 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 11.21 अरब डॉलर रहा था. मेटा के मुख्य वित्त अधिकारी डेव वेनर ने कहा कि फेसबुक के यूजर्स की संख्या में ग्रोथ कई कारकों से प्रभावित हुई है. भारत में डेटा पैकेज के मूल्य बढ़ने की वजह से वृद्धि पर असर हुआ है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फेसबुक के कितने यूजर्स

भारत में फिलहाल करीब 35 करोड़ फेसबुक यूजर हैं. साल 2028 तक माना जा रहा है कि यह आंकड़ा 78-79 करोड़ को पार कर जाएगा. पूरी दुनिया के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2.85 अरब मंथली एक्टिव मंथली यूजर हैं. फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta के शेयर बीते बुधवार को टूट गए. इसमें करीब 22 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई. कंपनी ने चौथी तिमाही के रिजल्ट्स अनाउंस किए थे.