Huawei's first OLED TV: दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हुआवेई भारत में अपना पहला OLED TV लेकर आ रही है. इस टीवी की साइज 65 इंच होगा. कंपनी ने इस बारे में जानकारी को टीज किया है. हुआवेई स्मार्ट टीवी एक्स65 (Huawei Smart TV X65) टीवी में एक 24MP पॉप अप कैमरा लगा होगा जो डिस्प्ले के ऊपर लगा होगा. इस टीवी में एक एम्बिएंट सेंसर लगा होगा जिससे टीवी में अधिक नेचुरल कलर को एडजस्ट करने के काम आएगा. बता दें. यह टीवी कंपनी के ही होंगमेंग (Hongmeng OS) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के टीजर में जानकारी निकलकर सामने आई है कि इसमें Huawei P40 की तरह ही गेस्चर कंट्रोल मौजूद है. खबरों के मुताबिक, टीवी में 14 स्पीकर होंगे तो स्क्रीन के अंदर की तरफ लगे होंगे. इसका साउंट सिस्टम आपको कमरे में बेहद खास एक्सपीरियंस कराएगा. खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि Huawei Smart TV X65 टीवी से जुड़ी जानकारियां बुधवार को सार्वजनिक की जा सकती हैं. इस दिन ही इसकी कीमत पर से भी पर्दा उठेगा.

चाइनीज वेबसाइट My Drivers की रिपोर्ट की मानें तो डिस्प्ले का रेजॉलूशन 3,840x2,160 पिक्सल्स हो सकता है. टीवी में लगे 24MP पॉप अप कैमरा की मदद से बड़ी स्क्रीन पर वीडियो कॉलिंग करते वक्त बेहतर वीडियो एक्सपीरियंस यूजर्स को मिलेगा. इससे पहले शाओमी और वनप्लस भी स्मार्ट टीवी में शानदार कैमरा ऑप्शन ला चुके हैं. भारतीय बाजार में हुआवेई की इस नए टीवी को शाओमी और दूसरी टीवी बनाने वाली कंपनियों से सीधा मुकाबला होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हाल में एमआई टीवी (Mi TV) के लिए पैचवॉल 3.0 (PatchWall 3.0) को रिलीज किया है. यह एक सॉफ्टवेयर है जो आपके टीवी के कई फीचर्स और एप्लीकेशन को अपडेट कर देगा. शाओमी भारत में Mi TV 4A, Mi TV 4C Pro, Mi TV 4A Pro, Mi TV 4 Pro, Mi TV 4X, और Mi TV 4X Pro मॉडल टीवी की बिक्री करती है.