तकनीकी दिग्गज कंपनी हुआवे (Huawei) मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस (MWC) 2020 में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट एक्स एस (Mate Xs) लॉन्च करेगी. ताजा रिपोर्ट में दावा है कि यह डिवाइस मेट एक्स (Mate X) स्मार्टफोन से भी सस्ता होगा. बताया जा रहा है कि Mate Xs बेहतर हिंग डिजाइन और एक मजबूत डिस्पले के साथ पेश होगा. न्यूज पोर्टल जीएसएम एरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मोबाइल फोन निर्माता ने अपने पहले वाले फोन की तुलना में इस नए आने वाले स्मार्टफोन के डिजाइन में कई बदलाव किए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केवल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध Mate X वहां 16,999 युआन या लगभग 2,400 डॉलर में बिकता है. इस लिहाज से यह सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड से अधिक महंगा हो जाता है.

यह भी बताया गया है कि Mate Xs मेट एक्स की तुलना में छोटा होगा, लेकिन डिस्प्ले का आकार वही रहेगा. हुआवे ग्राहक समूह के सीईओ रिचर्ड यू के अनुसार, Mate Xs अन्य कई सुधारों के साथ आएगा.

यू के अनुसार, Mate Xs में एक परिष्कृत हिंज मैकेनिज्म के साथ बाहरी प्रभावशून्य बेहतर स्क्रीन भी मिलेगी. मूल मेट एक्स के समान मेट एक्स एस भी किरीन 990 5-जी प्रोसेसर के साथ गूगल सेवाओं और ऐप्स के बिना ही लॉन्च होगा.

डिवाइस को आगामी किरीन 1,000 प्रोसेसर द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है और इसका अनावरण आईएफए 2020 में किए जाने की संभावना है. इसका डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की तरह ही होगा, जो बाहर की तरफ नहीं, बल्कि अंदर की तरफ मुड़ेगा.