चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई ने मंगलवार को घोषणा की कि हाल में लॉन्च किए गए 'पी30 लाइट' स्मार्टफोन की भारत में बिक्री गुरुवार से होगी. इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये और 4 जीबी रैम प्लस 128 जीबी मॉडल की कीमत 19,990 रुपये है. अमेजन इंडिया पर यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और पीकॉक ब्लू रंगों में ऑनलाइन खरीद के लिए उपलब्ध होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्मार्टफोन में 6.15 इंच की एलसीडी स्क्रीन के साथ टीयरड्रॉप नॉच, आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई)-संचालित 24 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो किरिन 710 प्रोसेसर से संचालित होता है. 

हुआवेई ने इस स्मार्टफोन का पेरिस में एक आयोजन में हुआवेई पी30 प्रो के साथ लॉन्च किया था, जिसे भारत में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और कीमत 71,990 रुपये रखी गई थी. 

हुआवेई पी30 लाइट फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई (Android 9.0 Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. यह ईएमयूआई 9.0.1 (EMUI 9.0.1) पर चलता है. इसमें ग्राफिक्स के लिए माली-जी51 जीपीयू इंटीग्रेटेड है.

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए Huawei P30 Lite में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.