चीन की दूरसंचार और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता हुआवेई (Huawei) P30 Pro को आज भारत में लॉन्च कर सकती है. हुआवेई ने 26 मार्च को पेरिस में एडवांस कैमरा सिस्टम से लैस पी30 और पी30 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया था. उम्‍मीद है कि Huawei भारत में पी30 लाइट स्मार्टफोन भी लॉन्च करे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैमरे पर अंधेरे का असर नहीं

हुआवेई का कहना है कि ये 1 सुपर कैमरा फोन है, जो दूरी और अंधेरे के असर को बहुत कम कर देता है. Huawei P30 Pro से अंधेरे में भी दूर की तस्वीर एकदम साफ आती है.

क्‍या हैं खासियतें

Huawei पी30 प्रो पहला स्मार्टफोन है, जिसमें ऑप्टिकल जूम जैसा 5एक्स पेरीस्कोप और रियर में 4 कैमरे हैं. पी30 प्रो में 4 कैमरा वाले रियर कैमरा सिस्टम में 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 40 मेगापिक्सल वाइड एंगल, 8 मेगापिक्सल 5एक्स टेलीफोटो और 1 टाइम ऑफ लाइट डेप्थ सेंसिंग लेंस है.

32 मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरा

हुआवेई पी30 में सुपरसेंसिंग 40 मेगापिक्सल लीसिया ट्रिपल कैमरा सेटअप 8मेगापिक्सल टेलीफोटो, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 40 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं.

एंड्रायड पाई पर रन करेंगे

हुआवेई पी30 और पी30 प्रो किरिन 980 एसओसी से लैस हैं और यह एंड्रायड पाई पर रन करेंगे. किरिन 710 एसओसी से लैस हुआवेई पी30 लाइट में भी रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है.

पहली बार इतना शक्तिशाली जूम कैमरा

कंपनी के मुताबिक किसी भी स्मार्टफोन में पहली बार इतना शक्तिशाली जूम कैमरा देखने को मिलेगा. इसके अलावा इस फोन से अंधेरे में भी काफी साफ तस्वीर ली जा सकती है. उम्मीद है कि डिवाइस में क्वार्ड-कैमरा सेटअप होगा. खबर है कि इसका मेन कैमरा 40 मेगापिक्सल का होगा और 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा होगा.

एजेंसी इनपुट के साथ