OfficeJet Pro Printers: HP ने इंडियन मार्केट में SMB (छोटेऔर मध्यम उद्यमों) की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए ऑफिसजेट प्रो प्रिंटर्स (OfficeJet Pro Printers) की नई रेंज पेश की है. इस नई रेंज से अत्याधुनिक और सबसे भरोसेमंद, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल प्रिंटिंग सॉल्यूशंस मिलेंगे, जिसका उद्देश्य उद्योगों की उत्पादकता बढ़ाना है. छोटे उद्यमी चाहे घर से, ऑफिस से या क्रिएटिव स्टूडियो से काम करें, उन्हें हर जगह से अपनी उत्पादकता को बेहतर करने में मदद मिलेगी.

कमाल के हैं OfficeJet Pro Printers के फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई ऑफिसजेट प्रो सीरीज में कई ऐसे फीचर्स है, जो आज के भाग- दौड़ भरे माहौल में आगे बढ़ने के लिए उद्यमों के लिए बहुत जरूरी हैं. इस पोर्टफोलियो में P3 कलर सपोर्ट के साथ इंडस्ट्री में अपनी तरह के पहले वाइड-फॉर्मेट बिजनेस इंकजेट प्रिंटर्स शामिल हैं, जिनसे प्रिंटिंग और स्कैनिंग दोनों में A3 तक सभी मीडिया साइज में बेहतरीन और सटीक कलर रिप्रोडक्शन सुनिश्चित होता है. सीरीज में बड़ी टच स्क्रीन और आधुनिक इंटरफेस की सुविधा दी गई है. साथ ही यूजर्स के अनुभव को प्राथमिकता पर रखा गया है, जिससे व्यवसाय को चलाना सुगम हो जाता है.

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इनमें 45% तक रीसायकल प्लास्टिक (Recycled Plastic) का प्रयोग किया गया है, जो पर्यावरण अनुकूल प्रक्रियाओं को लेकर एचपी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. इसके साथ-साथ एचपी 938/925 ओरिजिनल इंक कार्ट्रिज भी पेश की गई है, जिससे प्रोफेशनल क्वालिटी प्रिंटिंग, सुरक्षा और पर्यावरण अनुकूल भविष्य के लिए ज्यादा रीसाइकिलिंग के साथ उपभोक्ताओं की प्रिंटिंग संबंधी जरूरतें पूरी होंगी.

HP इन इनोवेशंस पर कर रहा है काम

HP इंडिया के सीनियर डायरेक्टर, प्रिंटिंग सिस्टम्स सुनीश राघवन ने कहा, “बढ़ते डिजिटलाइजेशन और हाइब्रिड वर्कफोर्स के साथ भारत में SMB तेजी से विकास कर रहे हैं. HP छोटे और मध्यम उद्यमों के समक्ष आने वाली अलग तरह की चुनौतियों से निपटने और इनोवेशन में उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी ऑफिसजेट प्रो सीरीज में ए3 प्रिंटिंग क्षमता, बड़ी टच स्क्रीन, इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी और कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स हैं, जिन्हें विशेषरूप से भारत में एसएमबी की विविध जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह रेंज सुनिश्चित करती है कि सभी एसएमबी और हाइब्रिड वर्कर्स को एक आदर्श प्रिंटर सॉल्यूशन मिले तथा होम ऑफिस या बड़े ऑफिस जैसी किसी भी जगह से काम करते हुए उनकी उत्पादकता बढ़े एवं उनका विकास हो.”

ऑफिसजेट प्रो सीरीज में क्लाउड सॉल्यूशंस HP स्मार्टएप और HP वुल्फ सिक्योरिटी को सहजता से एकीकृत करते हुए प्रिंटिंग को नई ऊंचाई पर पहुंचाया गया है. इनमें सेल्फ हीलिंग डुअल बैंड वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है.

एचपी ऑफिसजेट प्रो 9720 और 9730 वाइड फॉर्मेट ऑल-इन-वन सीरीज

इन्हें प्लानर्स, डिजाइनर्स, आर्किटेक्ट्स एवं इंजीनियर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे सटीक तरीके से एवं दक्षता के साथ प्रभावी प्रोजेक्ट बनाना संभव होगा

पी3 कलर के साथ ट्रू-टू-स्क्रीन से एसआरजीबी से 25 प्रतिशत वाइडर कलर रेंज सुनिश्चित हो सकेगी

ए3[iii] साइज तक प्रिंट एवं स्कैन करने की क्षमता, जिससे कई तरह के प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जरूरतें पूरी हो सकेंगी

बड़ी टच स्क्रीन के साथ यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होगा

बिना रुकावट के वर्कफ्लो के लिए लो-ऑन-पेपर सेंसर दिया गया है

22 पेज प्रति मिनट और 500 पेज तक की इनपुट के साथ बेहतरीन प्रिंटिंग स्पीड

सेल्फ-हीलिंग डुअल बैंड वाई-फाई, एचपी वुल्फ प्रो सिक्योरिटी से आसान कोलैबोरेशन सुनिश्चित होगा और संवेदनशील प्रोजेक्ट डाटा की सुरक्षा भी होगी

मल्टी-साइज फाइल की प्रिंटिंग के लिए एचपी स्मार्ट क्लिक और ए4-ए3 प्रिंटिंग एवं स्कैनिंग कम्पैटिबिलिटी के लिए ऑटोमैटिक डॉक्यूमेंट फीडर जैसे टाइम-सेविंग फीचर्स भी दिए गए हैं

इन्हें बनाने में 30 प्रतिशत रीसायकल प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी के भाव को भी समर्थन मिला है

एचपी ऑफिसजेट प्रो 9130 ऑल-इन-वन सीरीज (HP OfficeJet Pro 9130 All-in-One Series)

टीमों को कॉरपोरेट बिजनेस, ब्रांच ऑफिस और हाइब्रिड वर्कफोर्स के लिए मिलता है बेहतरीन प्रोडक्टिविटी सॉल्यूशन

ऑटोमैटिक डॉक्यूमेंट फीडर, डबल-साइडेड प्रिंटिंग और स्कैनिंग की सुविधा से लैस

25 पेज प्रति मिनट की तेज प्रिंटिंग स्पीड के साथ-साथ ज्यादा मांग को देखते हुए 500-पेज तक की इनपुट ट्रे

सेल्फ-हीलिंग डुअल बैंड वाई-फाई और एचपी वुल्फ प्रो सिक्योरिटी के साथ बेहतर कनेक्टिविटी एवं सिक्योरिटी सुनिश्चित होती है

40 प्रतिशत रीसायकल प्लास्टिक के प्रयोग के साथ सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा दिया गया है, जिससे इको-फ्रेंडली प्रक्रियाओं में योगदान मिलता है

एचपी ऑफिसजेट प्रो 8120 ऑल-इन-वन सीरीज (HP OfficeJet Pro 8120 All-in-One Series)

घर से काम कर रहे लोगों को फ्लेक्सिबिलिटी एवं इनोवेटिव टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे वे ज्यादा काम को आसानी से पूरा करने में सक्षम हो सकेंगे

20 पेज प्रति मिनट की तेज स्पीड के साथ 225 पेज की इनपुट ट्रे मिलती है. साथ ही ऑटोमैटिक डॉक्यूमेंट फीडर और डबल साइडेड प्रिंटिंग की सुविधा भी मिलती है

हाइब्रिड वर्कर्स के बीच बेहतर तालमेल के लिए आसानी से डॉक्यूमेंट शेयरिंग से लेकर स्टोरेज क्लाउड तक की सुविधा

क्वाइट मोड फीचर के साथ काम के लिए ज्यादा शांत माहौल सुनिश्चित होता है

सेल्फ-हीलिंग, डुअल बैंड वाई-फाई के साथ निर्बाध कनेक्टिविटी मिलती है

फुल-कलर स्क्रीन और डायनामिक 2.7 इंच सीजीडी

45 प्रतिशत रीसायकल प्लास्टिक से बने ऑफिसजेट प्रो 8120 सीरीज के साथ पर्यावरण के अधिक अनुकूल विकल्प को अपनाने का मौका मिलेगा

कीमत और उपलब्धता

एचपी ऑफिसजेट प्रो 9720 और 9730 वाइड फॉर्मेट ऑल-इन-वन सीरीज क्रमश: 25,385/- रुपये और 38,125/- रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं

एचपी ऑफिसजेट प्रो 9130 ऑल-इन-वन सीरीज 45,906/- रुपये की कीमत पर उपलब्ध है

एचपी ऑफिसजेट प्रो 8120 ऑल-इन-वन सीरीज 21,562/- रुपये की कीमत पर उपलब्ध है