how to watch ipl 2021 free apps: आईपीएल  2021 (IPL 2021) में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमों के लिए आईपीएल का पहला हाफ कुछ खास नहीं गुजरा था. ऐसे में अब दूसरे हिस्से की शुरुआत जीत के साथ करने के लिए दोनों ही टीम बेताब होगी. पंजाब और राजस्थान के बीच अब तक 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 12 बार राजस्थान ने तो वहीं 10 बार पंजाब की टीम ने जीत दर्ज की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 2021 (IPL 2021 Phase 2) में होने वाले मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार इंडिया नेटवर्क चैनलों पर किया जा रहा है. इसके अलावा फैंस स्टार के वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर भी आईपीएल के लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं.  डिज्नी+हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन लेने के बाद फैंस मैच को मोबाइल में आसानी से देख पाएंगे. लेकिन जो लोग सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते, उनके लिए मैच देखने के दूसरे विकल्प मौजूद है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

प्लेस्टोर पर फ्री मैच दिखाने वाले कई ऐप हैं मौजूद

मौजूदा समय में कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान भी हैं जिसमे आपको हॉटस्टार का सब्क्रिप्शन प्लान बिलकुल मुफ्त मिल रहा है. आप जिस भी कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हैं उसका प्लान जानकर सब्क्रिप्शन ले सकते हैं.  इसके अलावा प्लेस्टोर पर ऐसे कई एप मौजूद हैं जिसे डाउनलोड करने के बाद आप मैच को लाइव देख पाएंगे. लेकिन प्लेस्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी अच्छी तरह छानबीन कर लें.  

इन ऐप्स को डाउनलोड कर फ्री में देखा जा सकता है मैच

- थोप टीवी मोबाइल ऐप (Thop TV Mobile App)

- वीडियो बडी मोबाइल ऐप (Video Buddy Mobile App)

- ओरिओ टीवी मोबाइल ऐप (Oreo TV Mobile App)

- वीडियोकॉन मोबाइल ऐप (Videocon Mobile App)

- टाटा स्काई मोबाइल ऐप (Tata Sky Mobile App)

- एयरटेल टीवी मोबाइल ऐप (airtel tv mobile app)

- जिओ टीवी मोबाइल ऐप (jio tv mobile app)