How to make Reels on Facebook: फेसबुक ने यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए शॉर्ट वीडियो बनाने वाले Reels फीचर को ग्लोबली रोल आउट कर दिया है. इसका सीधा मुकाबला TikTok के साथ होने वाला है. कंपनी ने अरने इस नए फीचर को 150 से भी ज्यादा देशों में रोल आउट किया है.अब यूजर्स जिस अंदाज में इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करते हैं, ठीक वैसे ही इस फीचर की मदद से फेसबुक पर रील्स बना सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस फीचर को Android और iOS दोनों डिवाइस के लिए लाया गया है. Instagram की तरह ही Facebook Reels फीचर का यूज करना भी बहुत आसान है. जिस प्रकार यूजर Instagram पर रील्स बनाते हैं. उसी प्रकार अब वे Facebook पर भी रील्स बना सकते हैं है. Facebook Reels फीचर का यूज करने का पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Facebook Reels ऐसे बनाएं

Meta ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि इस फीचर को ग्लोबली लॉन्च किया गया है. क्रिएटर्स के लिए यह कमाई का एक नया जरिया होगा. बता दें कि फेसबुक के लिए इस फीचर को पिछले साल रोल आउट किया गया था. फेसबुक पर जाकर रील्स बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने डिवाइस पर Facebook ओपन करें.
  • ऐप ओपन करते ही आपको रूम्स, ग्रुप और लाइव सेक्शन के पास सबसे आगे Reel लिखा दिखाई देगा.
  • उस पर क्लिक करते ही आपको ऐप को कैमरे का एक्सेस देना होगा। इसके लिए स्क्रीन पर आ रहे Allow Access ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • अब एक बार फिर Allow पर क्लिक करें। यहां से आप कोई नई वीडियो बना भी सकते हैं और गैलरी में से कोई भी वीडियो ऐड कर सकते हैं.
  • गैलरी से क्लिप ऐड करने के लिए ऊपर की साइड स्वाइप करें और नई वीडियो बनाने के लिए स्क्रीन पर आ रहे लाल कलर के पॉइंट पर क्लिक करें.
  • फिर वीडियो शूट करने के बाद स्क्रीन पर राइट साइड में बने म्यूजिक आइकन पर क्लिक करके वीडियो में म्यूजिक ऐड कर लें.
  • साथ ही तीसरे नंबर पर आ रहे स्टिकर्स आइकन पर क्लिक करके स्टिकर्स ऐड कर सकते हैं.
  • अब राइट साइड में सबसे नीचे आ रहे Next बटन पर क्लिक करें.
  • यहां डिस्क्रिप्शन लिखकर इसे शेयर कर दें.
  • बता दें कि बनाई गई रील्स को Save बटन पर क्लिक करके सेव भी कर सकते हैं और डाउनलोड भी किया जा सकता है.

इंस्टाग्राम पर फेसबुक प्रोफाइल को कैसे करें डिलिंक

इंस्टाग्राम से फेसबुक को डिलिंक करने का तरीका काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल के नीचे दाईं ओर आ रही प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें. इसके बाद, ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स ऑप्शन पर जाएं और सेटिंग पर क्लिक करें. अब सबसे नीचे Accounts Centre पर टैप करें, फिर सबसे ऊपर अपने नाम पर टैप करें. अपने कनेक्टेड अकाउंट को टैप करें, Continue पर टैप करें और अकाउंट सेंटर से रिमूव कर दें. Continue पर टैप करें और फिर Remove पर टैप करें. उसके बाद आपका अकाउंट को अनलिंक कर दिया जाएगा.