इंटरनेट हमारी जिंदगी का बड़ा हिस्सा है. हम कई सारे काम एक चुटकियों में पूरे कर सकते हैं. हालांकि, कई बार बिना इंटरनेट के हम परेशान हो जाते हैं. आमतौर पर पढ़ाई, मनोरंजन, शॉपिंग या किसी भी काम के लिए हम गूगल पर सर्च शुरू कर देते हैं. क्या आपने सोचा है, बिना इंटरनेट के हमारी लाइफ कैसी होगी? ऑफिस में घंटों काम करने के लिए हम Wi-Fi यूज करते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा है कि फोन पर तो हम इंटरनेट ऑन कर लेते हैं लेकिन लैपटॉप या कंप्यूटर में बड़े सॉफ्टवेयर को यूज करना होता है. ऐसे में Wi-Fi की तेज स्पीड से आसानी से काम पूरा किया जा सकता है.

हालांकि, एक ऐसी प्रॉबल्म है, जो हमें कभी ना कभी जरूर परेशान करती है. वो है पासवर्ड भूलने की समस्या. अगर आप भी Wi-Fi का पासवर्ड भूल जाते हैं और आसान से आसान पासवर्ड भी याद नहीं रख पाते तो हम आपकी इस प्रॉबल्म का सॉल्यूशन लाए हैं. हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिसके जरिए आप अपने लैपटॉप पर सेव पासवर्ड आसानी से देख सकते हैं. 

ऐसे निकालें Wi-Fi पासवर्ड

  • Step 1: कंप्यूटर या लैपटॉप को Wi-Fi से कनेक्ट करें.
  • Step 2: डिवाइस का Control Pannel खोलें और नेटवर्क और शेयरिंग सेंटर पर क्लिक करें.
  • Step 3: अब View Network Status and Tasks पर क्लिक करें.
  • Step 4: यहां आपको वो Wi-Fi दिखेगा, जिससे आपका डिवाइस कनेक्टेड है.
  • Step 5: पासवर्ड जानने के लिए Wi-Fi नेटवर्क पर क्लिक या राइट क्लिक करें.
  • Step 6: क्लिक करने पर आपको Wi-Fi Status का बॉक्स दिखेगा. 
  • Step 7: यहां दी गई वायरलेस प्रॉपर्टीज पर क्लिक करें.
  • Step 8: यहां 2 ऑप्शन- कनेक्शन और सिक्योरिटी में से Security पर क्लिक करें.
  • Step 9: इस बॉक्स में आप Wi-Fi सिक्योरिटी के कई ऑप्शन देख पाएंगे.
  • Step 10: यहां पर दिए गए नेटवर्क सिक्योरिटी की (Network Security Key) पर पासवर्ड डॉट फॉर्मेट में लिखा होता है.
  • Step 11: Network Security Key के नीचे Show Characters ऑप्शन का एक टिक बॉक्स बटन होता है. 
  • Step 12: यहां क्लिक करें. अब आप अपने Wi-Fi का पासवर्ड देख सकते हैं.