मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है. हर छोटे से बड़े काम के लिए अब हम मोबाइल फोन पर निर्भर हैं. ऐसे में अगर फोन जल्दी डिस्चार्ज होने लग जाए तो ये एक परेशानी की बात हो सकती है. हर काम के बाद फोन चार्ज करना संभव नहीं. बेहतर है कि फोन की बैटरी को जल्दी ड्रेन होने से बचाया जाए. वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं. लेकिन फिर भी कुछ सामान्य बदलाव करके आप फोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं.

यूज ना होने पर Background Apps ऑफ कर दें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार हमारे फोन में background apps ओपन रह जाती हैं, और यही बैटरी ड्रैनेज की एक बड़ी वजह बन जाती है. आप इन apps को एक आसान तरीके से ऑफ कर अपनी बैटरी को सेव कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले फोन की Settings में जाना होगा. जहां आपको Battery usage का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको पता चल जाएगा कि कौन सी ऐप बैटरी का कितना यूज कर रही है. अब आप Force stop के ऑप्शन पर जाएं और App को stop कर दें. इससे बैटरी की काफी बचत होगी.

GPS का यूज न होने पर, ऑफ रखें

हमारे फोन में कई ऐसी Apps होती हैं, जो Location Service को ऑन रखने की डिमांड करती हैं. पर कई बार हम इन apps का यूज करने के बाद GPS को ऑफ करना भूल जाते हैं, जिस कारण बैटरी जल्दी खर्च होने लगती है. जरुरत न होने पर लोकेशन को ऑफ रखें, ऐसा करने से फोन की बैटरी कम खर्च होगी.

फोन का स्क्रीनटाइम कम रखें

फोन के स्क्रीनटाइम यानि आपके यूज न करने पर कितनी देर तक फोन ऑन रहता है. कई बार हम फोन का यूज नहीं करते हैं, पर फिर भी हमारा फोन ऑन रहता है. जिस कारण मोबाइल की बैटरी तेजी से खर्च होती है. ज्यादातर स्मार्टफोन्स का स्क्रीनटाइम 5 से लेकर 30 सेकंड तक का होता है. आपको बस अपने फोन की settings में जाकर 10 से 15 सेकंड के बीच का स्क्रीनटाइम सेट करना है, जिससे आपका फोन यूज न होने पर ,10-15 सेकंड में स्क्रीन खुद ही ऑफ हो जाएगी. ऐसा करने से आप अपने फोन की बैटरी की बचत कर सकते हैं.