किसी ऑफिशियल काम के लिए ईमेल (EMail) का इस्तेमाल बहुत जरूरी होता है. साथ ही यूजर्स अपना पर्सनल और निजी डेटा भी स्टोर रखते हैं. इसीलिए यूजर्स के ईमेल में सिक्योरिटी होना भी जरूरी है.आजकल हैकिंग के बहुत कैस सामने आ रहें हैं.ऐसे में अगर किसी का ईमेल हैक हो जाता है, तो यूजर को बहुत नुकसान भी हो सकता है.अगर आप पर्सनल ईमेल सर्विस के तौर पर जीमेल (Gmail) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसकी सिक्योरिटी के लिए 2एसवी यानी 2 स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी वेबसाइट Zee News की ख़बर के मुताबिक, यह आपके अकाउंट को सिक्योरिटी का एक अतिरिक्त लेयर प्रदान करता है. 2SV फीचर की खासियत है कि कोई आपका पासवर्ड जानकर भी आपके ईमेल को ओपन नहीं कर पाएगा, क्योंकि अकाउंट को ओपन करने के लिए पासवर्ड के साथ वेरिफिकेशन कोड की जरूरत पड़ती है,  जो आपके मोबाइल पर आता है. जब तक वेरिफिकेशन कोड दर्ज नहीं करेंगे, अकाउंट ओपन नहीं होगा. 

कैसे 2एसवी (Two-Step Verification) को इनेबल कर सकते हैं:

2एसवी फीचर को इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले https://myaccount.google.com पर साइनइन करना होगा. इसके लिए जीमेल के आईडी और पासवर्ड का ही इस्तेमाल करना होता है. फिर यहां बायीं तरफ नेविगेशन पैनल पर ‘सिक्योरिटी’ का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है. इसके बाद ‘2-स्टेप वेरिफिकेशन’  का विकल्प  दिखाई देगा. फिर नीचे की तरफ  ‘गेट स्टार्टेड’ बटन पर क्लिक करना होगा. 

यहां पर आपको फिर से वेरिफाई करने के लिए साइनइन करना पड़ेगा. इसके बाद 2-स्टेप वेरिफिकेशन को टर्न ऑन कर सकते हैं।  इसमें बाय डिफॉल्ट वॉयस और टेक्स्ट वेरिफिकेशन मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है. इसके अलावा, यूजर गूगल प्रॉम्प्ट या फिर सिक्योरिटी कीज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

गूगल ऑथेंटिकेटर ऐप (Google Authenticator App)

अगर आप चाहें, तो 2एसवी के लिए गूगल ऑथेंटिकेटर ऐप की मदद भी ले सकते हैं. यह एप अकाउंट को ओपन यानी लॉगइन करने के लिए कोड जनरेट करता है. ईमेल अकाउंट को ओपन करने के दौरान जरूरी है कि आपका फोन आपके

पास ही हो. इसमें बिना इंटरनेट डाटा कनेक्शन के भी कोड जनरेट करने की सुविधा है. इसके अलावा, यूजर क्यूआर कोड की मदद भी ले सकते हैं. गूगल ऑथेंटिकेटर एप का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Google अपनी ई-मेल सर्विस G-mail में एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा. इस फीचर की मदद से आप डाउनलोड किए बिना ही अपने अटैचमेंट को भेज सकते हैं. जल्द ही ये नया फीचर आपके ई-मेल में जुड़ जाएगा. गूगल कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी है.