How to delete Google/Gmail Account: हो सकता है आपको कभी अपना gmail अकाउंट डिलीट करने की जरूरत पड़े किसी भी कारण के चलते अगर आपको जीमेल अकाउंट डिलीट करने की जरूरत महसूस होती है तो आप ऐसा बेहद आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने अकाउंट की एक कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट करते हैं तो आप इससे जुड़ी सभी जानकारी खो देंगे. इसलिए आप चाहें तो इसके पहले अपने गूगल अकाउंट का बैकअप भी ले सकते हैं.

ऐसे लें अकाउंट का बैकअप (How to take Google Account Backup)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउजर से  https://myaccount.google.com/dashboard ओपन करना है. इसके बाद आपको डाउनलोड डेटा पर क्लिक करना है. इसके लिए आपको उस डेटा पर क्लिक करना होगा जो आप डाउनलोड करना चाहते हैं. इसके बाद आपको एक्सपोर्ट वंस सिलेक्ट कर फाइल टाइप सिलेक्ट कर डाउनलोड करें. अब गूगल अकाउंट डेटा डाउनलोड करने के लिए क्रिएट एक्सपोर्ट पर क्लिक कर दें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

ऐसे करें जीमेल अकाउंट डिलीट (How to delete Gmail Account)

इसके लिए आपको सबसे पहले https://myaccount.google.com लिंक पर क्लिक कर ओपन करना है.

इसमें आपको साइडबार से डेटा एंड प्राइवेसी ऑप्शन सिलेक्ट करना है.

यहां आपको नीचे स्क्रॉल कर डिलीट यॉर गूगल अकाउंट पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिखाए गए दिशा निर्देशों का पान करते हुए google account को डिलीट करना है.

इतना करने के बाद आपका गूगल अकाउंट और इससे जुड़ा सारा डेटा डिलीट हो जाएगा.