आजकल लगभग सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए upi का उपयोग कर रहे हैं. ऐसा करने का फोनपे काफी आम जरिया है. phone pay आपको यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए, दो पार्टी के बीच पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. इसके लिए आपका बैंक खाता ifsc कोड के साथ ऐप से लिंक होना जरूरी है.  साथ ही आपका खाता उसी नंबर से रजिस्टर होना चाहिए जिस नंबर से आप अपना फोनपे अकाउंट बना रहे हैं. डिजीटाइजेशन ने ऑनलाइन पेमेंट को सभी के बीच बेहद आम कर दिया है.  लगभग सभी लोग इस ऐप पर रजिस्टर्ड हैं. आपके फोन से पेमेंट का सबसे आसान जरिया है. लेकिन अगर आपका फोन कहीं गुम हो जाता है तो ऐसे में आपका बैंक खाता रिस्क में आ सकता है. इसलिए बेहद जरूरी है आपको पता होना कि अगर आपका फोन खो जाता है तो आप कैसे अपना फोन पे अकाउंट घर बैठे ब्लॉक कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

 

ऐसे कर सकते हैं ब्लॉक

1.अगर आपका फोन खो गया है तो आप किसी भी अन्य नंबर से फोन पे हेल्पलाइन नंबर 08068727374 पर कॉल करें.

2. अपनी भाषा का चुनाव करें.

3. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप जिस नंबर से संपर्क कर रहे हैं, उस नंबर की जानकारी आपको चाहिए या किसी अन्य नंबर से जुड़ी. अपना ऑप्शन सिलेक्ट करें.

4. अब आपको उस नंबर को दर्ज करना है जो कि खो गया है. उस नंबर पर एक ओटीपी जाएगा.

5. क्योंकि फोन आपके पास नहीं है, और आप otp रिसीव नहीं कर पाएंगे तो आपको ओटीपी रिसीव ना होने का ऑप्शन सिलेक्ट करना है.

6. ऐसा करते ही आपको सिम कार्ड या मोबाइल खो जाने का ऑप्शन मिल जाएगा. इसे आपको सिलेक्ट करना है.

7.इसके बाद ही आप अपना फोन पे अकाउंट ब्लॉक कर सकते हैं.