व्हाट्सएप यूजर्स के लिए समय-समय पर कई बढ़िया फीचर लेकर आता है. दुनिया भर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले लोग भी बढ़ी संख्या में हैं. बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस के लिए व्हाट्सएप ने कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए हैं. हाल ही में व्हाट्सएप ने पेमेंट्स की सुविधा भी शुरू की. जिसके चलते अब आप व्हाट्सएप के द्वारा ही अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ पैसे का लेन देन कर सकते हैं. आपके यूजर एक्सपीरियंस को बढ़िया बनाने के लिए व्हाट्सएप ऐसे कई फीचर देता है. जैसे कि वॉलपेपर कस्टमाइज करना, group notification का साउंड बदलना. इसी तरह अब आप चाहें तो अपने पसंदीदा contact के मैसेज का साउंड भी बदल सकते हैं. ये फीचर एंड्रायड- आईओएस दोनों के लिए मौजूद है. 

ऐसे कर सकते हैं रिंगटोन सेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना है.

2. यहां जिस Contact की रिंगटोन आपको सेट करना है उस चैट को ओपन करें.

3. चैट ओपन कर आप को दाहिनी तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे. 

4. इन तीन डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें यहां आपको view का ऑप्शन दिखेगा.

5. view के ऑप्शन पर क्लिक करें यहां आपको नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा.

6.नोटिफिकेशन में आपको कस्टम नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.

7. यहां आप कस्टम नोटिफिकेशन के चैक बॉक्स को टिक करें.

8. इस ऑप्शन को टिक करते ही आपके पास जिसमें आप अपने फोन में मौजूद रिंगटोन भी सिलेक्ट कर सकते हैं.

9. इस ऑप्शन का उपयोग कर आप स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट के लिए कोई भी मनचाही रिंगटोन सेट कर सकते हैं.

10. इसके अलावा आप चाहें तो किसी ग्रुप की रिंगटोन भी चेंज कर सकते हैं. 

इस फीचर के क्या हैं फायदा

इस फीचर के उपयोग से आप बार-बार बिना फोन उठाए सिर्फ नोटिफिकेशन के साउंड से contact की पहचान कर सकते हैं. ऐसा आप ऑफिस के ग्रुप को अलग करने के लिए भी कर सकते हैं.