Honor launched Honor 90 smartphone in india: Honor ने इंडिया में Honor 90 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ इंडिया में कई साल बाद वापसी की है. Honor 90 में कंपनी ने 200MP का अल्ट्रा क्लियर कैमरा जोड़ा है. इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर, 12GB RAM 512GB स्टोरेज है. इसे 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. खास बात इसमें ये है कि ये AI Noise Reduction फीचर के साथ आता है. जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.

Honor 90 Camera

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनर 90 स्मार्टफोन में 200MP का अल्ट्रा क्लियर कैमरा है. 

Honor 90 Storage

Honor 90 दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM, 256GB और 12GB RAM, 512GB लार्ज स्टोरेज से लैस है.

Honor 90 Processor

Honor 90 Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर से लैस है. 

Honor 90 Price in India

Honor 90 के 8GB RAM, 256GB वेरिएंट की कीमत है 37,999. वहीं 12GB RAM, 512GB वेरिएंट की कीमत है 39,999. ऑफर के बाद आप 256GB वेरिएंट को 27,999 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं 512GB वेरिएंट को आप 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं इसे बैंक ऑफर्स के साथ और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. 

Honor 90 Offers and Sale Date

Honor 90 Color Options

इसे तीन कलर ऑप्शन- Diamond Silver, Emeral Green, Classic Midnight Black में लॉन्च किया गया है. 

Honor 90 Main Features

  • ये वर्ल्ड का पहला फोन है, जिसमें 3840Hz PWM Dimming है.
  • इसमें पहली Quad Curve Floating AMOLED Display है.
  • ये 200MP लार्जेस्ट कैमरा सेंसर से लैस है.
  • इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा है, जिससे 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

यहां देखें Honor 90 स्मार्टफोन लॉन्च LIVE 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें