कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) महामारी covid 19 पर लगाम लगाने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. आजकल ज्यादातर लोग पैसे के लेनदेन का काम मोबाइल के जरिए ही कर रहे हैं. अगर आप अपने फोन में स्टॉल ऐप में या मोबाइल में सीक्रेट पासवर्ड सेव करके रखते हैं और आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो कोई आपके बैंक खाते में जमा पैसों तक पहुंच सकता है. ऐसे में गृह मंत्रालय की ओर से लांच किए गए ट्वीटर हैंडल @CyberDost पर बताए गए टिप्स को अपना कर आप ठगी से बच सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोबाइल चोरी हो तो तुरंत करें ये काम 

गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से आम लोगों की जागरूकता के लिए शुरू किए गए ट्विटर हैंडल (Tweeter handle) @CyberDost के जरिए बताया गया है कि अगर आपका मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए तो ऐसी दशा में सबसे पहले आप अपने उन सभी एकाउंटों का पासवर्ड तत्काल बदल दें जो उस मोबाइल में कॉन्फिगर्ड थे.  अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कोई आपके बैंक खाते में जमा पैसों तक पहुंच सकता है.  

मोबाइल बैंकिंग करते हैं तो रखें इसका ध्यान 

प्राइवेसी सेटिंग को जरूर चेक कर लें

आज बड़ी संख्या में लोग मोबाइल से किसी थर्ड पार्टी के जरिए ट्रांजेक्शन करते हैं. ऐसे में गृह मंत्रालय के साइबर दोस्त के मुताबिक मोबाइल में कोई भी थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने से पहले उसकी प्राइवेसी सेटिंग को जरूर चेक कर लें.  इस सेटिंग में किसी भी ऐसे डेटा का ऐक्सेस सभी को न दें जिससे ठगी की संभावना हो. हो सके तो ऐप में भी पासवर्ड का इस्तेमाल करें ताकि फोन चोरी होने पर भी आपका सीक्रेट डेटा किसी को न मिले.  

लगातार अपडेट करें अपने सॉफ्टवेयर

मोबाइल में इस्तेमाल किए जाने वाले थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर में लगातार सुधार करती रहती हैं. कंपनियां सॉफ्टवेयर में सुरक्षा के लिए कई तरह की फायरवॉल भी अपेडेट करती रहती हैं.  ऐसे में समय समय पर अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहना जरूरी है.  आपको किसी मेल या मैसेज के जरिए अगर कोई अपडेट भेजा जाए तो उसे भी क्लिक न करें.  इससे आपसे ठगी की जा सकती है.  

Zee Business Live TV यहां देखें 

 

अपनी गोपनीय जानकारी किसी को न दें

आप अपने फोन के या ऐप के पासवर्ड किसी को भी न बताएं, कई मामले में ये देखा जाता है कि कोई करीबी ही आपकी गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग कर आपको नुकसान पहुंचा देता है.