कई बार लोग महंगे फोन में इन्वेस्ट करने से बेहतर सेकंड हैंड फोन लेना बेहतर मानते हैं. खासकर iphone में लाखों इन्वेस्ट करने से पहले लोग आधे दाम पर ही सेकंड हैंड फोन ले लेते हैं. लेकिन सेकंड हैंड  फोन लेने से पहले आपको कुछ बातों का पता होना बेहद जरूरी है.

सर्विस हिस्ट्री करें पता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको यूज किया हुआ फोन लेने से पहले इसकी अच्छी तरह से जांच कर लेना चाहिए. साथ ही यह फोन कितनी बार रिपेयर किया गया है, और इसकी सर्विस हिस्ट्री क्या है ये पता करें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

आईफोन में मिलता है फीचर

आईफोन सुरक्षा की नजर से पहले ही ये फीचर ग्राहकों को देता है. यानि अगर आप किसी से आईफोन लेते हैं तो उसकी रिपेयर हिस्ट्री आसानी से चेक की जा सकती है. स्मार्टफोन में आपको ऐसे ऑप्शन देखने नहीं मिलते. लेकिन इसका अंदाजा फोन के पार्ट्स को देख कर या ओनर से पूछ कर लगाया जा सकता है. 

आईफोन की सर्विस हिस्ट्री ऐसे जानें

आईओएस 15.2 और उसके बाद के सभी मॉडल में आपको ये सुविधा मिलती है. अगर इस फोन की सर्विसिंग असली पार्ट्स लगाकर की गई है तो आपको "Genuine Apple Part" यहां लिखा दिखाई दे जाता है.अगर ये फोन इंटरनेट से कनेक्ट है तो आप फोन से जुड़ी बाकी जानकारी भी पढ़ सकते हैं. अगर इस फोन में कसी तरह का नकली पार्ट डाला गया है, या फिर किसी पार्ट की इंस्टॉलेशन कम्पलीट नहीं हुई है तो आपको Unknown Part का एरर मैसेज लिखा दिखाई देता है. IOS 15.2 से पुराने में मॉडल में आपको केवल इतना ही पता लगता है कि फोन में कोई नकली पार्ट तो नहीं डाला गया है.

1. सबसे पहले setting ऑप्शन में जाएं. यहां पर जनरल ऑप्शन पर क्लिक करें.

2. इसके बाद सबसे ऊपर ABOUT ऑप्शन का चयन करें.

3. अब इस ABOUT सेक्शन में आप फोन से जुड़ी सारी जानकरी देख पाएंगे. 

4. यहां से आप फोन की सर्विस हिस्ट्री आदि जरूरी बातों की जानकारी जरूर लें.