आप आईफोन 13 (iPhone 13) खरीदना चाहते हैं लेकिन फंड एकदम से तुरंत उपलब्ध नहीं है. कोई बात नहीं. एचडीएफसी बैंक आपको आईफोन 13 खरीदने का सॉलिड और फायदेमंद सॉल्यूशन ऑफर कर रहा है. एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर आप छह महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर अपनी पसंदीदा iPhone 13 या iPhone 13 Pro खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं आपको 6000 रुपये तक कैशबैक भी मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफर कब तक है वैलिड

एचडीएफसी बैंक की तरफ से इस स्पेशल ऑफर का फायदा आप 31 दिसंबर 2021 तक उठा सकते हैं. इस ऑफर के तहत हैंडसेट (iPhone 13 and iPhone 13 Pro) आप Apple के प्रीमियम रीसेलर और एप्पल के ऑथोराइज्ड रीसेलर स्टोर्स से खरीद सकते हैं. यह ऑफर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Credit Cards) से खरीदारी पर और डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई और कंज्यूमर लोन (EASYEMI on Debit/Credit Cards and Consumer Loan) से खरीदारी पर लागू है. 

किस पर कितना मिलेगा कैशबैक

एचडीएफसी बैंक की तरफ से इस स्पेशल ऑफर में अगर आप iPhone 13 की खरीदारी करते हैं तो 5000 रुपये कैशबैक मिलेगा. अगर आप iPhone 13 Pro खरीदते हैं तो 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इस खरीदारी पर कई एक्स्ट्रा फायदे हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

iPhone 13 और iPhone 13 Pro की कीमत

एप्पल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर iPhone 13 की शुरुआती कीमत 69900 रुपये है. इसी तरह, iPhone 13 Pro की शुरुआती कीमत 119900 रुपये है. दोनों हैंडसेट 5जी नेटवर्क पर काम करते हैं. iPhone 13 का डिस्प्ले साइज 6.1″ या 5.4″ है. इसी तरह, iPhone 13 Pro में 6.7″ या 6.1″ साइज का डिस्प्ले है.