अपने मार्केट को बढ़ाने और प्रोडक्शन को पूरा करने के लिए गूगल ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल, हाल ही में सामने आए लीक्स के मुताबिक, गूगल अपने पिक्सल स्मार्टफोन का प्रोडक्शन भारत में शुरू करने वाला है. ये साल 2024 से ही शुरू होगा. बता दें कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में, Google ने देश में स्मार्टफोन बनाने की योजना की घोषणा की थी. जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले Pixel 8 का प्रोडक्शन भारत में किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

   

रिपोर्ट के अनुसार, Google का हाई-एंड Pixel 8 Pro स्मार्टफोन का प्रोडक्शन अप्रैल-जून तिमाही में शुरू हो सकता है. कंपनी ने 10 मिलियन यानी 1 करोड़ यूनिट्स से ज्यादा की सेल करना का टार्गेट बनाया है. 

खास बात ये भी है कि गूगल जैसी बड़ी कंपनी अगर भारत में प्रोडक्शन शुरू करती है तो ये देश में रोजगार के मौके भी बनाएगा. हालांकि रिपोर्ट में ये साफ नहीं हो पाया है कि Google भारत में कितने फोन बनाने की प्लानिंग कर रहा है.साथ ही इस बात की भी जानकारी सामने नहीं आई है कि ये फोन सिर्फ इंडियन मार्केट्स के लिए होंगे या एक्सपोर्ट के लिए भी मॉडल्स बनाए जाएंगे.

लॉन्च हुआ नया AI!

इस बीच गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है. जेमिनी 1.5 प्रो मॉडल टेक्स्ट और वीडियो को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है. ये जेनरेटिव AI के लिए बड़ा कदम है.

Pixel 8 Pro के फीचर्स

फोन में 6.7 इंच का Super Actua डिस्प्ले है. डिवाइस को चार्ज करने के लिए 5050 mAh की बैटरी दी गई है. फोन में 50MP + 64MP + 48MP का कैमरा और फ्रंट में 11MP का कैमरा दिया गया है. स्टोरेज के दो ऑप्शन-128GB और 256GB के साथ 12GB का रैम दिया गया है. बता दें, फोन में Android 14 की पेशकश की गई है. भारत में Google Pixel 8 Pro की कीमत ₹106,999 से शुरू होती है.