Google की नई पहल, अपने एंप्लाईज को देगा लाखों का अतिरिक्त कैश बोनस- जानें पूरी डिटेल
Google to give additional bonus: Google अपने दुनियाभर के सभी कर्मियों को 1600 अमेरिकी डॉलर (1.21 लाख रुपये) का अतिरिक्त बोनस देगा. ये बोनस गूगलकर्मियों को इसी महीने में मिल जाएगा.
Google to give additional bonus: Google अपने गूगलकर्मियों के लिए तोहफा लेकर आया है. गूगल ने अनाउंस किया है कि वो अपने कर्मियों को अतिरिक्त बोनस देगा. कंपनी की तरफ से ये बोनस दुनिया भर के गूगलकर्मियों (Google Employees) को मिलेगा. गूगल ने ये ऐलान कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए किया है. इस दौरान सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम कल्चर में वापस भेज दिया गया है. फिलहाल कोई भी कर्मचारी ऑफिसों से काम नहीं कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, Google अपने दुनियाभर के सभी कर्मियों को 1600 अमेरिकी डॉलर (1.21 लाख रुपये) का अतिरिक्त बोनस देगा. ये बोनस गूगलकर्मियों को इसी महीने में मिल जाएगा.
मिलेगा अतिरिक्त Cash Bonus
Google ने बताया कि उसके दुनिया भर के सभी कर्मियों को अतिरिक्त Bonus मिलेगा. कंपनी की तरफ से ये बोनस सिर्फ गूगल के एंप्लाईज को ही नहीं, बल्कि कंपनी के एक्सटेंडे वर्कफोर्स (Extended Workforce) और इंटर्न्स (Inters) को भी मिलेगा. ऐसी चर्चा है कि गूगल इस महीने गूगल से जुड़े सभी कर्मियों को 1600 अमेरिकी डॉलर के बराबर वन टाइम कैश बोनस देने का ऐलान किया है. Google का Employees को ये बेनेफिट गूगल के वर्क फ्रॉम होम अलाउंस और वेलबीइंग बोनस के अलावा है, जिसे कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने अपने कर्मियों को सहारा देने के लिए दिया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऑफिस के काम करने पर लगी रोक
दरअसल मार्च 2021 में कंपनी के इंटरनल सर्वे (Internal Survey) में खुलासा हुआ था कि कंपनी के एंप्लाईज की हैल्थ पर बीते साल काफी बुरा असर पड़ा था. ऐसे में कंपनी ने सर्वे के बाद अपने कर्मियों को कई बेनेफिट्स का ऐलान किया, जिसमें 500 अमेरिकी डॉलर (37.74 हजार करोड़ रुपये) का वेलबीइंग कैश बोनस भी शामिल था. इसके अलावा बीते हफ्ते Google ने नए वैरिएंट Omicron की खबर सुनते ही अपने कर्मियों का वर्क फ्रॉम होम शुरू कर दिया है. इससे पहले माना जा रहा था गूगलकर्मी 10 जनवरी 2022 से एक बार फिर ऑफिसों में काम करने लगेंगे.