Google Top Searched Keyword: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में लक्षद्वीप घूमने गए थे. इसी के बाद से गूगल पर लक्षद्वीप कीवर्ड काफी से सर्च किए जाने वाला कीवर्ड बन गया. Lakshadweep keywords ने गूगल सर्च में 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 20 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब गूगल पर Lakshadweep को सर्च किया जा रहा है. बता दें, हाल ही में पीएम मोदी लक्षद्वीप दौरे पर गए थे, जिसकी शानदार फोटोज को उन्होंने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर शेयर की. इसी के बाद से लक्षद्वीप की चर्चाएं तेजी से हो रही हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

लक्षद्वीप के लिए उमड़ा दुनियाभर के लोगों का प्यार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप दौरे पर गए थे तो उस वजह से गूगल पर लक्षद्वीप इतना सर्च किया जा रहा है. दरअसल इस मामले में मालदीव के मंत्रियों के साथ-साथ अन्य कैबिनेट सदस्यों और सरकारी अधिकारियों की दखलअंदाजी ने लोगों को लक्षद्वीप के प्रति प्यार और मालदीव के प्रति नफरत पैदा कर दी. ANI के मुताबिक, दुनियाभर में बढ़ी लोगों की इस रूचि का कारण पीएम मोदी का विजिट है. 

Tata Group के होटल्स को किया जा रहा है सर्च

गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, इस समय गूगल पर लक्षद्वीप के बाद टाटा ग्रुप्स के होटल्स को सर्च किया जा रहा है. दरअसल टाटा ग्रुप ने इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए प्लान 2026 तैयार किया है. अब आप सोच रहे होंगे की ये प्लान 2026 क्या है. बता दें, टाटा ग्रुप के लक्षद्वीप में दो लग्जरी रिसॉर्ट साल 2026 में फेमस सुहेली और कदमत द्वीपों पर खुलने वाले हैं.

पर्यटकों के लिए आकर्षित बनेगा लक्षद्वीप

टाटा ग्रुप के लक्षद्वीप में रिसॉर्ट बनने के बाद इंटरनेशनल और नेशनल टूरिस्ट दोनों को Lakshadweep की ओर आकर्षित करने का काम करेंगे. खासितय की बात करें तो टाटा की इंडियन होटल्स कंपनी की ओर से कहा गया है कि सुहेली में समुद्र तट पर बनने वाले रिसॉर्ट में 110 रूम्स होंगे, जिनमें 60 विला और 50 वाटर विला शामिल होंगे. 

सपोर्ट में दिखे क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स

लक्षद्वीप में समुद्र तट पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए PM Modi के आह्वान को कई लोगों का समर्थन मिला है. इसके बाद देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के समर्थन में कई क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स सामने आए हैं. अक्षय कुमार, सलमान खान, जॉन अब्राहम से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने Lakshadweep को लेकर कई पोस्ट की हैं. 

अक्षय कुमार ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि मालदीव्स हम भारतीयों पर बद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. ये सुनकर वो काफी सरप्राइज्ड हैं कि जिस देश से सबसे ज्यादा टूरिस्ट माल्दीव्स आते हैं उसी ने हमारे देश के साथ ऐसा किया. हम अपने पड़ोसी देशों के साथ काफी अच्छे हैं. लेकिन हम ऐसी नफरत क्यों झेंले. मैं कई बार मालदीव्स गया हूं, लेकिन हमारे लिए सम्मान सबसे पहले है. इसलिए हम अपने भारतीय द्वीप ज्यादा से ज्यादा एक्सप्लोर करेंगे और अपने टूरिज्म को सपोर्ट करेंगे. 

जॉन अब्राहम ने एक्स पर अपनी लक्षद्वीप विजिट की कई पोस्ट शेयर की और कहा कि यहां भारतीयों की तरफ से आपको अच्छी हॉस्पीटेलिटी मिलेगी,  'Atithi Devo Bhava'. लक्षद्वीप एक ऐसी जगह है जहां घूमा जा सकता है.

सलमान खान ने पोस्ट कर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी को लक्षद्वीप जैसी साफ-सुंदर जगह पर देखकर काफी अच्छा लगा. अच्छी बात ये है कि ये हमारे इंडिया में है. 

क्या है पूरा मामला?

पीएम मोदी की लक्ष्द्वीप ट्रिप को लेकर मालदीव के सरकारी अधिकारियों ने अपमानजनक और भद्दे कॉमेंट किए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मालदीव बॉयकॉट भी ट्रेंड होने लगा. 

गूगल पर होटल, आईलैंड की आबादी कर रहे हैं सर्च

PM Modi की इस ट्रिप के बाद गूगल पर लोग अंडमान और निकोबार आईलैंड की आबादी, कल्चर और रेस्टोरेंट, होटल को लेकर भी सर्च कर रहे हैं. Google पर Lakshadweep को लेकर रोजाना 1,00,000 से ज्यादा सर्चेज हो रहे हैं.