Google Play Store paid apps method: Google Play Store पर हर एंड्रॉयड यूजर अपने ऐप्स डाउनलोड करने के लिए एंट्री करता है. इसमें अपनी Gmail ID से लॉग इन करना होता. प्ले स्टोर पर यूजर्स को फ्री से लेकर पेड ऐप्स मिल जाते हैं. फ्री ऐप्स का फायदा लोग आसानी से उठा लेते हैं. वहीं कुछ Paid Apps के लिए यूजर्स को पेमेंट करनी होती है. इसके लिए नया प्रोसेस दिया, गया है, जहां आप पहले वाले मेथड को रिमूव कर नए मेथड के प्रोसेस को शुरू कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल गूगल बड़े Payment Method को सपोर्ट करता है. इसे लेने के लिए आप डेबिट कार्ड, UPI और Net बैंकिंग का इस्तेमाल करते आए हैं. लेकिन अब इसमें आप Vi Billing के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं. अगर आपने भी अभी तक Google Play Store में कोई पेमेंट मेथड नहीं जोड़ा है या फिर पुराने मेथड को रिमूव करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कैसे ऐड करें नया पेमेंट मेथड?

  • सबसे पहले Google Play Store पर जाएं. 
  • राइट साइड पर बने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
  • अब Payment and Subscription पर क्लिक कर दें.

फिर Payment Method पर क्लिक करें

  • यहां पर आपको Add Payment Method to your Google Account सेक्शन में कई सारे ऑप्शन मिलेंगे.
  • Credit Card और Debit Card ऐड करने के लिए उसके ऑप्शन को चुनें.
  • UPI ID ऐड करना चाहते हैं तो उसके ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इसके अलावा Net banking ऐड करने के लिए उसके ऑप्शन पर जाएं.

इसमें जो डिटेल्स Google Play Store आपसे मांगेगा, उसकी सारी जानकारी इसमें फिल कर दें. 

कैसे एडिट करें Payment Method?

  • Payments and Subscription में जाकर आपको सबसे पहले Payment Method पर क्लिक करना होगा.
  • अब सबसे नीचे दिए जा रहे More ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • फिर ब्राउजर पर एक विंडो ओपन होगी. उस पर अगर साइन इन करने को कहा जाए तो अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करें.
  • अब Payment Method में जाकर Edit पर क्लिक कर दें और बदलाव करके Update पर क्लिक कर दें.

ऐसे में इन फीचर्स के जरिए आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. इसमें आप चाहे तो पुराने पेमेंट मेथड को हटाकर नए को जोड़ सकते हैं.