सितंबर के महीने में कई दिग्गज स्मार्ट फोन बनानेवाली कंपनियां अपने नए वेरियंट के साथ बाजार में धमाल मचाने के लिए बेताब हैं. हाई रेंज मोबाइल फोन्स के खरिदारों की नजर Apple और Google जैसी दिग्गज कंपनीज़ के मोबाइल लॉन्च पर रहती है. लंबे समय से Google के Pixel 6 और  Pixel 6 Pro के लॉन्चिंग की डेट पर सबकी नजरें थीं.

क्या है वजह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सितंबर महीने में Samsung और iPhone के नए मोबाइल फोन्स की लॉन्चिंग की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. इसमें iPhone 13 series और the Galaxy S21 FE की लॉन्चिंग होनी है. ऐसे में मोबाइल बाजार में कयास लगाए जा रहे हैं कि Google अपने स्मार्ट फोन Pixel 6 और Pixel 6 Pro को Samsung के मोबाइल फोन्स की लॉन्चिंग से पहले यानी 13 सितंबर को ही अपने मोबाइल फोन की लॉन्चिंग कर सकता है. इस दिन Google इंटरनेशनल प्रेस कांफरेंस ले सकता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ये फीचर्स हो सकते हैं शामिल

Google फ़ोनों ने ऐतिहासिक रूप से अद्भुत कैमरों की पेशकश की है और ऐसा लगता है कि कंपनी इस वर्ष अपने कैमरा गेम को और आगे बढ़ा रही है. Pixel 6 Pro में Google तीन शूटर्स  4x ऑप्टिकल जूम के साथ ऑफर कर सकता है.  साथ ही  Pixel 6 Pro में QHD+ 6.7इंच 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी मिल सकता है. जबकि छोटे मॉडल में स्क्रीन 90Hz की हो सकती है.

खुद का प्रोसेरस

इसकी खासियत रहेगी कि Google इन मोबाइल फोन्स में अपने खुद के प्रोसेसर 'Tensor' को लगा सकता है. Google कह भी चुका है कि वह अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अपनी मशीन लर्निंग और एआई एल्गोरिदम को जोड़ेगा.  आने वाले दोनों डिवाइस में TPU के अलावा गूगल के Titan M2 सिक्योरिटी चिप का नया वर्जन शामिल होगा. "Tensor के नए सिक्योरिटी कोर और Titan M2 के साथ, Pixel 6 में किसी भी फोन में हार्डवेयर सुरक्षा की सबसे अधिक परतें होंगी. इसके अलावा  Pixel 6 Pro में 5,000mAh की बैटरी, 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज स्पेस मिल सकता है.