ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर ऐप गूगल पे में जल्द ही बड़े बदलाव होने वाले हैं. कंपनी की तरफ से पेमेंट का नया इंटरफेस बनाया गया है. इस ऐप का नया अपडेट Pixel फोन रखने वाले यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है. कंपनी ने Google blog Post में इसकी जानकारी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द मिलेगा बाकी यूजर्स को अपडेट

बता दें जल्द ही Google pay का अपडेट बाकी स्मार्टफोन में मिलना शुरू हो जाएगा. Google Pay का beta अपडेट सिंगापुर और इंडियन यूजर्स को उपलब्ध कराया गया है. यह अपडेट एंड्राइड के साथ iOS यूजर्स के लिए भी जारी किए जाएंगे. 

क्या होंगे बदलाव 

Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पे के इस नए इंटरफेस में बॉटम टैब को हटा दिय जाएगा और सभी जगह पर नेविगेशन को hamburger मेन्यू को शिफ्ट कर दिया जाएगा. 

ऐसा दिखेगा होम पेज

इसके अलावा नए होम पेज पर केवल पेमेंट कार्ड और लॉयल्टी कार्ड की स्क्रॉलिंग लिस्ट दिखेगी. साथ ही बॉटम राइड कॉर्नर के फ्लोटिंग एक्शन बटन से नए पेमेंट कार्ड, लॉयल्टी प्रोग्राम, गिफ्ट कार्ड और ट्रांजिट टिकट्स को जोड़ा जा सकेगा.

आएंगे ये नए अपडेट

Hamburger मेन्यू की एंट्री के होने के बाद आप पेमेंट को आसानी से रिऑर्डर कर सकेंगे. इसके साथ ही एक्सपायर होने वाले पास के बारे में भी जानकारी ले पाएंगे. होम मेन्यू के अपर साइड Add a new payment method ऑप्शन दिया जाएगा. पेमेंट Method में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे.

मिलेगा नया इंटरफेस 

कंपनी की तरफ से Google Pay का क्लीन और फ्लैक्सिबल इंटरफेस दिया जाएगा. इस इंटरफेस की पूरी कोड को दोबारा से लिखा गया है. ऐसे में बहुत ही जल्द नया इंटरफेस देखने को मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

10 मिलियन से ज्यादा बार हुआ है डाउनलोड

बता दें भारत में Google Pay को 18 सितंबर 2017 को लॉन्च किया गया था. इसकी लॉन्चिंग के बाद से लोगों में इसका क्रेज काफी बढ़ा है. Google Pay हाल ही में दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाना वाला पेमेंट ऐप बन गया है. इसे पूरी दुनिया में अबतक करीब 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.