दिग्गज कंपनी गूगल (Google)  भारत में अपने पैमेंट ऐप गूगल पे (Google Pay) पर एक नई सर्विस शुरू कर रहा है. कंपनी जल्द ही अपने यूपीआई (UPI) बेस्ड पेमेंट ऑप्शन के अलावा यूजर्स को कार्ड और NFC सिस्टम के जरिए पेमेंट करने के ऑप्शन दे सकती है. इस नई सर्विस से Google को टोकन पैमेंट कार्ड स्टार्ट करने में मदद मिलेगी. कंपनी ने इस सर्विस के बारे में अभी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है. लेकिन, कुछ सपॉर्ट पेज को लाइव कर दिया गया है जिससे पता चलता है कि नए पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल कैसे किया जाए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही एंड्रॉइड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, Google पे क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ऐप से जोड़ने के लिए स्पोर्ट जारी कर रहा है. यूजर्स को ऐप से अपना कार्ड जोड़ने के लिए बैंक से प्राप्त ओटीपी दर्ज करके अपने कार्ड को वेरीफाई करना होगा. एक बार रजिस्टर होने के बाद, Google पे एक टैप और पैमेंट फंक्शन लाता है जिसका यूज़ स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करते हुए टचलेस पैमेंट करने के लिए NFC- enabled टर्मिनलों में किया जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अभी ऐक्सिस बैंक क्रेडिट/डेबिट और SBI क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स तक ही सीमित है. हालांकि आने वाले समय में और बैंकों तक इस फीचर के एक्सपेंड होने की उम्मीद है.

Google ने एक सपोर्ट पेज भी बनाया है जो Google पे ऐप में क्रेडिट या डेबिट कार्ड जोड़ने के स्टोप्स का डिस्क्रिप्शन देता है. जिसके अनुसार सेटिंग्स मेनू के पैमेंट मेडथ सेक्शन के तहत कार्ड जोड़ने का ऑप्शन दिया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

NFC एक तरह का वायरलेस डाटा ट्रांसफर प्रासेस है. इसे NFC यानी Near Field Communication के नाम से जाना जाता है. मतलब एक निश्चित दायरे में इस प्रासेस के जरिए कॉन्टैक्टलेस तरीके से पेमेंट समेत तमाम तरह के कार्य किए जा सकते हैं. अक्सर आपने ऑडियो डिवाइस में NFC फीचर्स सपोर्ट के बारे में सुना होगा.  यह फीचर लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल समेत अन्य डिवाइस को एक तय दूरी तक कनेक्ट कर सकता है और Apple pay, Android Pay को कॉन्टैक्टलेस कार्ड से पेमेंट को सपोर्ट देता है.