दिग्गज कंपनी गूगल (Google) अपने पेमेंट ऐप  गूगल पे (Google Pay) में एक नया फीचर लॉन्च करने जा रही है. गूगल अपने ऐप्स में नए फीचर्स अपडेट करती रहती है. हालही में कंपनी अपने पेमेंट ऐप को रीडिजाइन करने की तैयारी कर रही है. यूजर्स के अच्छी खबर ये है की अब गूगल पे के जरिए भी शॉपिंग कर सकेंगे. कंपनी ने ऐप में ब्रैंड्स को इंटिग्रेट किया है जिसके जरिए अब शॉपिंग करना आसान होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल की जानकारी देने वाली वेबसाइट 9 to 5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पे में नए फीचर के अपडेट के साथ एक वन-स्टॉप पोर्टल बनाया जाएगा. जिसके जरिए यूजर्स ऐप में दिए गए ब्रैंड्स से खुद शॉपिंग कर पाएंगे. ऐप मे हर ब्रैंड के लिए अलग बटन दिया जाएगा.

भारत में Google पे में पहले से ही कई ब्रांड और कंपनियाँ हैं, जो अपने ऐप पर इंटिग्रेटेड  हैं. यूजर्स ऐप से खरीदारी नहीं कर सकते हैं, लेकिन वे अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं, मेकमाईट्रिप और गोआईबीबो से टिकट बुक कर सकते हैं और बहुत कुछ.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एक बार जब आप अपने डिवाइस पर Google ऐप का सेटअप पूरा कर लेते हैं तो आप Google पे का उपयोग करके बिल भुगतान कर सकते हैं.

1: सबसे पहले, अपने डिवाइस पर Google पे खोलें.

2: स्क्रीन के नीचे से आगे, ऊपर स्लाइड करें.

3: अब New पर टैप करें और एक बिलर के नाम पर टाइप करें.

4: खोज परिणामों से, बिलर का नाम> भुगतान करें पर टैप करें.

5: अगला आपको एक खाता चुनने की आवश्यकता है.

6: आप निम्न में से एक देखेंगे:

एक कस्टम राशि का भुगतान करें: भुगतान करें टैप करें और उस राशि को दर्ज करें जिसे आप भुगतान करना चाहते हैं.

उपलब्ध बिल का भुगतान करें: बिल पर, वेतन बिल पर टैप करें.