Gmail attachments: जीमेल (Gmail) में अब अटैचमेंट में मौजूद ऑफिस डॉक्यूमेंट (Office documents) को आप वहीं एडिट भी कर सकेंगे. सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल (Google) ने इस नई सुविधा का ऐलान किया है कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) के साथ जीमेल के हुए एक नए एकीकरण के तहत अब यूजर्स अटैचमेंट में रिसीव किए गए डॉक्यूमेंट्स को सीधे तौर पर एडिट कर पाएंगे. IANS की खबर के मुताबिक, अब जीमेल में रहकर और डॉक्यूमेंट के ओरिजिनल फाइल फॉर्मेट को वैसे ही फॉर्मेट में बनाए रखने के साथ ही वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट (Word, Excel, PowerPoint) फाइल को एडिट किया जा सकेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काम अब और भी आसान हो जाएगा Work will be easier now

खबर के मुताबिक, कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि आज से आप जीमेल अटैचमेंट से ही सीधे तौर पर एडिटिंग के लिए ऑफिस फाइल्स को ओपन कर सकेंगे, जिससे आपका काम अब और भी आसान हो जाएगा. एक उदाहरण के तौर पर ईमेल अटैचमेंट के तौर पर जब आपको आप किसी वर्ड डॉक्यूमेंट को रिसीव करते हैं, तो सिर्फ एक क्लिक के जरिये ही आप डॉक्यूमेंट को वर्ड फाइल फॉर्मेट में एडिट कर सकेंगे.

माइक्रोसॉफ्ट अटैचमेंट्स में एक नया एडिट ऑप्शन होगा Microsoft Attachments will have a new edit option

गूगल की तरफ से जीमेल में किए इस नए बदलाव के चलते माइक्रोसॉफ्ट अटैचमेंट्स में एक नया एडिट ऑप्शन होगा. जब एडिट करने का काम पूरा हो जाएगा, तो आपको एक और ऑप्शन मिलेगा जिससे आप ईमेल (email) से ही डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकेंगे. इस अपडेट को फिलहाल जारी कर दिया गया है, हालांकि गूगल का कहना है कि हर एक तक पहुंचने में इसे अभी एक या दो दिन का वक्त लगेगा.

गूगल ने जोड़े नए फीचर्स  Google added new features

गूगल ने हाल में कुछ नए फीचर्स ऐड किए हैं. कोविड-19 से बचने और उससे जुड़े अपडेट के लिए गूगल लगातार मैप्स में नए फीचर्स जोड़ रहा है. कंपनी ने हाल ही में मैप्स में गूगल असिस्टेंट ड्राइविंग मोड जारी किया है. इस मोड से एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को रियल टाइम में कोविड से जुड़ी सटीक जानकारी मिलती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें