दिग्गज कंपनी गूगल के Android 11 वर्जन का इंतजार यूजर्स कॉफी समय से कर रहे हैं. कंपनी ने अपने लेटेस्ट Android 11 का पहला बीटा वर्जन रोल आउट कर दिया है. एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन का यह बीटा वर्जन फिलहाल Google Pixel डिवाइसेज के लिए जनरल-परपज GSI (जनरल सिस्टम इमेज) के के साथ पेश किया गया है. कंपनी के लॉन्च इवेंट में  किए एनाउंसमेंट के अनुसार अपकमिंग अपग्रेड में कई सारे बदलाव किए गए है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने कई मजेदार फीचर्स अपडेट किए गए है. जानिए कैसे करेंगे काम 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

“Bubbles” फंशनैलिटी

गूगल ने आखिरकार नए अपग्रेड में “Bubbles” फंशनैलिटी को पेश कर दिया है. यह फीचर फेसबुक मैसेंजर की तरह बबल यूआई के साथ आता है. इसमें मैसेज आने पर ऐप के आइकन में बबल दिखाई देता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स काफी आसानी से मल्टी टास्टिंग को कंवर्सेशन के साथ कर पाएंगे.

नोटिफिकेशन एरिया का नया डिजाइन

दूसरा फीचर है नोटिफिकेशन एरिया का नया डिजाइन, अब नोटिफिकेशन में पहले की तरह डिटेल नहीं मिलेगी. Android  11 में गूगल ने नोटिफिकेशन को अलग-अलग सेगमेंट में डिवाइड किया है इसमें कन्वर्जेशन, अलर्ट नोटिफिकेशन और साइलेंट नोटिफिकेशन शामिल हैं. गूगल ने नोटिफिकेशन सेक्शन में एक और बदलाव करने वाला है. इसके तहत कंपनी नोटिफिकेशन के क्विक सेटिंग से मीडिया कंट्रोल को शिफ्ट करेगा. क्विक सेटिंग के एक्सपेंड करने पर यूजर्स को मीडिया कंट्रोल पैनल मिलता है। 

यूजर्स कंवर्जेशन एंड नोटिफिकेशन

कन्वरजेशन सेक्शन की बात करें तो ये सभी नोटिफिकेशन आपके चैट ऐप से संबंधित हैं. ये सभी बबल फंशनैलिटी को भी सपोर्ट करते हैं ताकि यूजर आसानी से चैट पूरी कर पाऐ. इसमें बदलाव की बात करें तो यूजर्स अब देर तक दबाए रहने पर नोटिफिकेशन की प्रीओरिटी को सेट कर सकते हैं.  इसके साथ ही यूजर्स नोटिफिकेशन सेटिंग को डू नॉट डिस्टर्ब पर भी सेट कर सकते हैं. नोटिफइकेश के सब मैन्यू में नोटिफइकेशन हिस्ट्री भी अब उपलब्ध है. इसके साथ ही यूजर्स कंवर्जेशन और बबल नोटिफइकेशन को भी सेटिंग से कंट्रोल कर सकते हैं.

वॉइस एक्सेस फीचर

Google ने अपने वॉइस एक्सेस फीचर में भी कई बदलाव किए हैं. ये सभी बदलाव Android 11 के पार्ट हैं. इस अपडेट के तहत यूजर्स अपनी आवाज के जरिए स्मार्टफोन को कंट्रोल कर सकते हैं. इस बदलाव के साथ कंपनी ऑडियो रोटिंग सगमेंट में को पेश करने वाली है. इस ऑडियो रॉटिंग सेटिंग पर टैप कर यूजर्स को एक्सपेंडेट मीडिया कंट्रोल सेटिंग एक्सेस करने को मिलता है.

की-बोर्ड सजेशन

कंपनी ने की-बोर्ड सजेशन में भी कई बदलाव किए हैं. अब ऑटोकॉम्पलीट या ऑटोफिल सजेशन कीबोर्ड के ऊपर दिए जाने वालो सजेशन स्ट्रिप पर लोकेट रहेगा.  यह पासवर्ड मैनेजर्स और दूसरी ऐप्स में काफी मददगार साबित होगा. 

स्क्रीनशॉट यूआई

स्क्रीनशॉट की बात करें तो Android 11 में नया स्क्रीनशॉट यूआई को पेश किया गया है, जो कि कुछ हद तक iOS की तरह ही है. स्क्रीनशॉट लेने के बाद यूजर्स को बाई ओर नीचे शेयर और एडिट जैसे ऑप्शन मिलते हैं, जिसे स्वाइप कर डिसमिस किया जा सकता है.  इसके साथ ही नेटिव स्क्रीन रिकॉर्डिंग जैसे फीचर भी एड किए गए हैं. 

परमिशन कंट्रोल

एक और स्पेशल फीचर जो  कंपनी ने पेश किया है, ऐप परमिशन कंट्रोल. यह विशेषकर डिवाइस लोकेशन को लेकर है. यहां कंपनी ने ऑलवेज ऑन ऑप्शन को हटा दिया है. अब यहां यूजर्स को ऐप को यूज करने के दौरान, केवल अभी के लिए और कभी नहीं के ऑप्शन मिलते हैं. Android 11 में परमिशन कुछ समय बाद ऑटो रिसेट हो जाती है जब यूजर किसी ऐप को बहुत दिनों तक यूज नहीं करते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पावर मैन्यू

इसके साथ ही गूगल ने पावर मैन्यू को पूरी तरह से चेंज कर दिया है जिसमें कई सारे स्मार्ट होम कंट्रोल, पेमेंट एक्सेस, कूपन पास और बोर्डिंग पास जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। स्मार्ट होम कंट्रोल को गूगल होम ऐप की मदद से एक्सेस किया जा सकता है। भारत में हमें स्मार्ट होम प्रोडक्ट के अडेप्टेशन में इंप्रूव के लिए कुछ वक्त का इंतजार करना होगा। इसके साथ ही दूसरे बदलावों की बात करें तो इसमें पिक्चर इन पिक्चर मोड का रि-साइजेबल होना, गूगल प्ले स्टोर का सिस्टम अपडेट, बेहतर कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ कई आइकन स्टायल शामिल हैं.