Gmail new update: सोशल मीडिया के काफी सारे प्लेटफॉर्म्स ने अपने यूजर्स को वीडियो और वॉयस कॉलिंग (Video Or Voice Calling) की सुविधा दे रखी है. लेकिन अब ये फीचर सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म जीमेल (Gmail) भी लेकर आ रहा है. जी हां अब यूजर्स मेल में मैसेज डिलीवर करने के साथ-साथ वीडियो-वॉयस कॉल की भी सुविधा का फायदा उठा पाएंगे. गूगल जल्दी-जल्दी अपने ऐप्स में अपडेट देते रहता है, ऐसे में वो Gmail के जरिए भी लोगों को Video और Voice कॉलिंग की सुविधा दे रहा है. ये फीचर लोगों को जीमेल ऐप के अंदर Google Meet के जरिए दिया जाएगा.

वीडियो और वॉयस कॉलिंग की होगी सुविधा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि इसमें एक और चीज इंट्रस्टिंग दी जा रही है कि गूगल इस फीचर को सीधे Google Meet में नहीं बल्कि Gmail ऐप में लाने की प्लानिंग कर रहा है. Google की तरफ से सभी ऐपलीकेशंस, जो बड़े ही काम की हैं, वो सेंट्रल सेंटर के रूप में Gmail का निर्माण कर रहा है. ईमेल भेजने या सेंड करने के अलावा, ये यूजर्स को पर्सनल और ग्रूप चैट, वीडियो कांफ्रेंसिंग और अब वॉयस और वीडियो कॉल करने की मंजूरी देता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कॉन्टैक्ट्स से कर पाएंगे कनेक्ट 

बता दें ये Gmail चैट, spaces और meet के एक्सेस प्वाइंट की तरह ही वर्क करता है. बेशक, ज्यादा Interface चाहने वालों के लिए ऐप्स पर्सनली भी काम करते हैं. इसे देखते हुए ही गूगल ने Google Meet में वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर लाने की ठान ली. फिलहाल यूजर्स के पास केवल Gmail के जरिए मीट टैब यूजर्स को वर्चुअल मीटिंग शुरू करने या उसमें शामिल होने का ऑप्शन ही मिलता है. आगे जाकर नए अपडेट्स के साथ यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट्स से कॉल करने का फीचर मिल जाएगा. फीचर आने के बाद यूजर्स ऐप के जरिए ही एक ही कॉन्टैक्ट में पर्सनल वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे, जैसे कि Google Duo या skype जैसे कई ऐप्स में उपलब्ध होता है. 

कॉलिंग के अलावा Google स्पेस और Google कैलेंडर के लिए भी नई सुविधा लाने पर ज़ोर दे रहा है. इससे Gmail को नए-नए अपडेट मिलेंगे, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएगा. मीट के लिए एक नया कंपेनियन मोड भी है जो आपको वर्चुअल मीटिंग के लिए कॉन्फ़्रेंस रूम के ऑडियो-विज़ुअल हार्डवेयर का इस्तेमाल करने देता है. इसके अलावा, Google अपने मीट हार्डवेयर इकोसिस्टम पर काम कर रहा है.