Gmail Emoji: Google अपने यूजर्स के बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए नए अपडेट लाता रहता है. अगर आप ईमेल के लिए गूगल के जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इसी बीच गूगल ने एंड्रॉइड डिवाइस पर इमोजी के साथ ईमेल पर रिएक्शन फीचर पेश किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल जीमेल यूजर्स के लिए प्रतिक्रिया लिखने के साथ-साथ ईमेल का जवाब देने के इमोजी पेश करने पर काम कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक अपडेट में कहा, अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर, अपने आप को अभिव्यक्त करें और इमोजी के साथ ईमेल का तुरंत जवाब दें. जीमेल में, आप हर एक मैसेज पर इमोजी रिएक्शन ऑप्शन पा सकते हैं. 

कैसे करें इस्तेमाल

गूगल ने Gmail पर इमोजी रिएक्शन देने के लिए अपने यूजर्स से इसके स्टेप्स साझा किये हैं. 

1. सबसे पहले वह मैसेज खोलें, जिसका आप जवाब देना चाहते हैं. मैसेज के नीचे इमोजी रिएक्शन पर टैप करें. 

2. पिकर से, वह इमोजी चुनें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं. ज्यादा इमोजी के लिए, 'सेलेक्ट मोर' पर टैप करें.

3. आपके चुने गए इमोजी ईमेल के नीचे दिखाई देंगे.

4. यह जानने के लिए कि ईमेल पर किसने रिएक्ट किया, उस इमोजी रिएक्शन को टच करके रखें, जिसे आप चेक करना चाहते हैं. 

5. किसी अन्य व्यक्ति द्वारा ईमेल में जोड़ा गया रिएक्शन रियूज करने के लिए, मौजूदा रिएक्शन चिप पर टैप करें. 

इमोजी रिएक्शन कैसे हटाएं

जीमेल में आपके "अनडू सेंट" सेटिंग्स के आधार पर, आपके पास इमोजी रिएक्शन जोड़ने के बाद हटाने के लिए 5 से 30 सेकंड तक का समय होता है. गूगल के अनुसार, इमोजी रिएक्शन को हटाने के लिए, अपने मैसेज के नीचे नोटिफिकेशन में 'अनडू' पर टैप करें. आप केवल अपने कंप्यूटर पर "अनडू सेंट" पीरियड को बदल सकते हैं. 

किन ईमेल पर नहीं भेज पाएंगे इमोजी

हालांकि, इमोजी भेजने पर कुछ प्रतिबंध हैं. आप अपने स्कूल या वर्क अकाउंट के साथ इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अगर मैसेज 20 से ज्यादा लोगों को भेजा गया है, ग्रुप ईमेल लिस्ट में यदि आपको BCC किया गया है और कुछ अन्य मामलों में इमोजी रिएक्शन उपलब्ध नहीं होंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप पहले ही उस मैसेज पर 20 से ज्यादा रिएक्शन भेज चुके हैं तो आप किसी मैसेज पर रिएक्शन नहीं भेज पाएंगे. 

कब से मिलेगा एक्सेस

Google का इमोजी रिएक्शन 3 अक्टूबर से ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है. इतना ही नहीं आने वाले कुछ महीनों में इसे iOS और वेब के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें