Gmail दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ई-मेल सेवा है. ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स Gmail अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. Gmail अकाउंट पर काम की मेल्स के अलावा फालतू के ईमेल भी आते रहते हैं. इनमें प्रोमोशनल, सोशल और फ्रॉड ईमेल शामिल हैं. अगर हम इन मेल्स को समय रहते डिलीट नहीं करते तो यह हमारे Google अकाउंट में स्पेस घेर लेती है और बाद में इसे एक साथ मिटाना एक मुश्किल भरा काम होता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप चुटकियों में फालतू ईमेल्स को डिलीट कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, Google अपने जीमेल यूजर्स को 15GB तक का स्टोरेज देता है. इससे ज्यादा स्टोरेज लेने के लिए पैसे खर्च करके सर्विस लेनी पड़ती है इसलिए अगर आपने किसी ऐसी साइट पर साइन अप किया है जो बहुत सारे ईमेल, जैसे प्रमोशन या न्यूजलेटर्स भेजती है तो आप इन ईमेल्स को आप अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. ऐसा करना बेहद ही आसान है. जानें कैसे.

Gmail पर बेकार ईमेल्स को अनसब्सक्राइब करें ( Google’s unsubscribe feature)

1. अपने Android फोन या टैबलेट पर Gmail ऐप खोलें.

2. फिर उस मेल पर जाएं जिसका सब्सक्रिप्शन आप बंद करना चाहते हैं.

3. मैसेज के एकदम नीचे Unsubscribe का विकल्प मिलेगा. इस पर टैप कर दें. अगर आपको यह विकल्प दिखाई न दें तो मेल के Unsubscribe नहीं हो सकता.

एक ही क्लिक में डिलीट करने हैं Bulk मैसेज?

सबसे पहले वेब ब्राउजर ओपन करें फिर Gmail अकाउंट को लॉग इन करें. इसके बाद Inbox के टॉप पर रिफ्रेश बटन की साइड में एक चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा. इससे पेज पर जितने भी Mails हैं, उन्हें एक साथ डिलीट किया जा सकेगा. अब आपको राइट साइड अप कार्नर में  Select All X Number Conversations लिखा हुआ दिखाई देगा. इस पर टैप करके प्राइमरी मेल्स को डिलीट कर दें. इस तरह से आप प्रमोशन और सोशल टैब के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

Temporary Email ID बनाएं

अगर आप किसी वेबसाइट या ऐप में साइन अप करते हैं तो उसके बाद से वह वेबसाइट या ऐप आपको स्पैम या प्रोमोशनल ईमेल भेजने लगती है. ऐसी ईमेल से बचने के लिए आपको अपनी मेन ईमेल आइडी से साइन करने से बचना चाहिए. इसके लिए आप एक  Temporary Email ID का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके Gmail की स्टोरेज फुल नहीं होगी.