टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) लिमिटेड ने कुछ चुनिंदा प्लान्स के प्री-पेड ग्राहकों को एक साल के लिए जी 5 (Zee5) फ्री सालाना सब्सक्रिप्शन की पेशकश की है. कंपनी के मुताबिक ये सुविधा 355 रुपये, 405 रुपये, 595 रुपये, 795 रुपये और 2,595 रुपये के प्लान के साथ उपलब्ध है. टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड रिचार्ज के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म की मुफ्त मेम्बरशिप देने की शुरुआत कर रही हैं. Vi (वोडाफोन आइडिया) अपने 5 प्रीपेड प्लान के साथ एक साल के लिए ZEE5 प्रीमियम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर लेकर आया है. यह ऑफर सीमित समय के लिए है. इन योजनाओं में डेटा, कॉलिंग और वैलिडिटी जैसे अन्य लाभ भी उपलब्ध हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है ऑफर्स की लिस्ट

355 रुपये के प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 50 जीबी डेटा मिलेगा. यह सिर्फ एक डेटा पैक है, इसका मतलब है कि आपको कॉलिंग और एसएमएस जैसे लाभ नहीं मिलेंगे.

405 रुपये के प्लान में आपको Z55 सब्सक्रिप्शन के साथ 285 दिनों की वैधता के साथ 90 GB का प्री-पेड प्लान भी दिया जा रहा है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS भी प्रतिदिन दिए जा रहे हैं.

599 रुपये के प्लान में आपको 56 दिनों की असीमित वैलिडिटी, सभी नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस के साथ 2 जीबी डेटा मिलेगा.

795 रुपये के प्लान में हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS 795 रुपये के प्री-पेड प्लान पर दिए जा रहे हैं. इसके अलावा, सालाना 5G मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है.

2595 रुपये के प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा. इसमें 2GB डेली डेटा लिमिट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है. इसके अलावा मुफ्त 5G सब्सक्रिप्शन लें.

कैसे करें ऑफर एक्टिवेट?

ऊपर बताए गए किसी भी पैक से रिचार्ज करें.

आपको Zee5 एक्टिवेशन लिंक के साथ एक कनफरमेशन मैसेज मिलेगा.

उस लिंक पर क्लिक करें और वेरिफिकेशन के लिए अपना MSISDN और OTP दर्ज करें.

इसके बाद, आपको Activate बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करने के बाद, आपकी G5 मेम्बरशिप एक्टिव हो जाएगी.

G5 आपको ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड भेजेगा.