• होम
  • तस्वीरें
  • कॉलेज-ऑफिस के लिए परफेक्ट हैं ये TOP-5 लैपटॉप! सस्ते के साथ फीचर्स भी हैं लाजवाब- जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

कॉलेज-ऑफिस के लिए परफेक्ट हैं ये TOP-5 लैपटॉप! सस्ते के साथ फीचर्स भी हैं लाजवाब- जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

अगर आप कॉलेज और ऑफिस वर्क के लिए नया लैपटॉप तलाश रहे हैं, जो कि बजट-फ्रेंडली होना चाहिए. तो इस लिस्ट में आप अपने काम के बजट के साथ लैपटॉप देख सकते हैं. ये कम कीमत होने के साथ-साथ दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं. 
Updated on: May 23, 2023, 07.38 PM IST
1/5

Infinix Y1 Plus Neo

Infinix Y1 Plus Neo को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. एक 8GB RAM + 256GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 20,990 रुपए है. वहीं, दूसरा 8GB RAM + 512GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 22,990 रूपए है. इस लैपटॉप में सिल्वर, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं. फीचर्स की बात करें, तो इसमें 15.6 इंच Full HD IPS LCD डिस्प्ले, 11th-generation Intel Celeron N5100 quad-core प्रोसेसर, 40Wh और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.  

2/5

Asus VivoBook Go 14

VivoBook Go 14 के बेस मॉडल की कीमत 42,990 रुपए है. लैपटॉप में 14 इंच का IPS डिस्प्ले है. इसमें AMD Ryzen 7020 प्रोसेसर समेत 42WHr की बैटरी दी गई है, जिसे 45W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, लैपटॉप में Wi-Fi 6E, USB 3.2 Gen 1 टाईप-सी, USB 3.2 Gen 1, USB 2.0, HDMI 1.4 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं.  

3/5

Lenovo IdeaPad Slim 3

Lenovo IdeaPad Slim 3 की कीमत 41,990 रुपए है. इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच Full HD डिस्प्ले, 11th Gen Intel Core प्रोसेसर, 16GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है.  

4/5

RedmiBook 15

RedmiBook 15 की कीमत 41,999 रुपए है. फीचर्स की बात करें, तो इसमें 15.6 इंच Full HD डिस्प्ले, 11th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर, 8GB RAM, 512GB स्टोरेज, 46WHr बैटरी, 65W पावर अडैप्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं.  

5/5

HP Chromebook

HP Chromebook 15.6 की कीमत 28,999 रुपए है और यह भारत में दो कलर ऑप्शन- फॉरेस्ट टील और मिनरल सिल्वर के साथ उपलब्ध है. फीचर्स की बात करें, तो इसमें 15.6 इंच डिस्प्ले, N4500 Intel Celeron प्रोसेसर, ChromeOS व HP QuickDrop जैसे फीचर्स दिए गए हैं.