Solar Light: भारत में बड़े स्तर पर सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है. भारत सरकार समेत राज्य सरकारें भी देश के नागरिकों को सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित और जागरूक कर रही है. देश की सरकारें लोगों को सोलर एनर्जी से जुड़े उपकरणों और सोलर एनर्जी से चलने वाले प्रोडक्ट्स पर आकर्षक सब्सिडी भी दे रही है. इसी बीच मार्केट में एक ऐसा सोलर लाइट आया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कई जबरदस्त खूबियों से लैस इस सोलर लाइट की कीमत बहुत ही मामूली-सी है, जिसका इस्तेमाल करने से अपने बिजली के बिल को जीरो कर सकते हैं.

सिर्फ 443 रुपये में उपलब्ध है ये कमाल का सोलर लाइट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सोलर लाइट की मदद से आपको अपने घर की छत, गार्डन, बालकनी में बिजली से चलने वाली लाइट जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में बिजली से चलने वाली लाइट बंद रहेगी तो लाइट जलाने की वजह से आने वाला बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. मार्केट में उपलब्ध इस सोलर लाइट का नाम Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp है. इसकी कीमत इतनी कम है कि आपको इसे खरीदने के लिए शायद ही ज्यादा सोच-विचार करने की जरूरत पड़ेगी. जी हां, Amazon पर इस सोलर लाइट की कीमत सिर्फ 443 रुपये है और अगर आप इसके दो यूनिट्स ऑर्डर करते हैं तो आपको 836 रुपये ही देने होंगे.

अंधेरा होने पर खुद जलेगी और धूप निकलने पर खुद बंद हो जाती है लाइट

इस लाइट की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे जलाने और बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती. अंधेरा होने पर ये खुद ही जल जाती है. इतना ही नहीं, सुबह सूरज की किरणों के निकलते ही ये खुद ही बंद भी हो जाती है. प्लास्टिक से बनी ये सोलर लाइट वॉटरप्रूफ है. इस लाइट को लगाना भी बहुत आसान है, हल्की प्लास्टिक से बनी इस लाइट को स्क्रू या टेप की मदद से भी आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक 6-8 घंटे तक चार्ज होने के बाद ये 18 घंटे तक बिना बंद हुए चल सकती है.