इंटरनेशनल कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (Lg electronics India) ने पिछले साल डबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन LG G8X ThinQ लॉन्च किया था. इसकी कीमत करीब 55,000 रुपये है. इतना महंगा फोन आपका हो सकता है और वह भी बिल्कुल मुफ्त. यह ऑफर केवल 14 जून तक ही खुला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां, यह बात बिल्कुल सच है. एलजी ने अपने इस स्मार्टफोन LG G8X ThinQ के प्रमोशन के लिए एक शानदार ऑफर दिया है. एलजी 55,000 रुपये की कीमत वाले इस डबल स्क्रीन वाले G8X ThinQ स्मार्टफोन को यूजर्स के लिए मुफ्त मुहैया करा रहा है, लेकिन एक हफ्ते के लिए.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने यह ऑफर इसलिए लॉन्च किया है, ताकि यूजर्स महंगे फोन पर पैसा खर्च करने से पहले अच्छी तरह से तसल्ली कर लें कि यह स्मार्टफोन उनकी जरूरतों पर खरा उतरता भी है या नहीं. 

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी LG G8X ThinQ को सात दिन तक इस्तेमाल करके जांचना-परखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एलजी कीऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. एलजी की वेबसाइट www.lg.com पर जाकर इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं . या फिर आप सीधे इस लिंक www.lg.com/in/tryandbuy-mobile ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. 

यहां आपको अपने राज्य, शहर, नाम और पता जैसी जरूरी जानकारी भरनी होगी. यहां तमाम जानकारियां भरने के बाद आपको अपने नजदीक का एलजी स्टोर सलेक्ट करना होगा. इसके लिए आपके मोबाइल फोन पर एक कोड आएगा, जिसे एलजी स्टोर पर दिखाकर आप LG G8X ThinQ स्मार्टफोन को अपने घर ले जा सकते हैं और वह भी पूरे 7 दिनों के लिए.

हां, एक बात का ध्यान रखें कि इसके लिए आपको 99 रुपये क्रेडिट कार्ड से बतौर सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा कराने होंगे. यह सिक्योरिटी मनी बाद में आपको रिफंड कर दी जाएगी. 

7 दिनों के इस्तेमाल के बाद अगर आपको लगता है कि यह फोन आपके लायक है तो आप उसे बाकि पैसों का भुगतान करके खरीद सकते हैं. अगर इसे नहीं खरीदना चाहते तो स्मार्टफोन को वापस कर सकते हैं.

इस बात का ख्याल रखें कि इस दौरान अगर फोन खो जाता है या फिर उसमें कोई नुकसान होता है तो आपको फोन का पूरे पैसे का भुगतान करना होगा. यह ऑफर केवल 14 जून तक के लिए है. और चुनिंदा स्टोर पर यह ऑफर उपलब्ध है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फोन के फीचर्स

LG G8X ThinQ स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट लगा है. फोन के दोनों डेस्प्ले अच्छे से काम करते हैं. गेमिंग की बात करें तो इसका बेहतर एक्सपीरियंस होता है. एप्लिकेशन चलाते समय दूसरी स्क्रीन को गेम पैड में बदला जा सकता है. डुअल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के बैक में 12 MP + 13 MPडुअल कैमरा सेटअप है.